Jawan: रणबीर कपूर की 'Animal' और सन्नी देओल की 'Gadar 2' से होगी शाहरुख खान की टक्कर?

Jawan new relase date to clash with animal and gadar 2
- पोस्टपोन होने वाली है शाहरुख खान की फिल्म जवान।
- जवान की टक्कर दो बड़ी फिल्मों से हो सकती है.
- फिल्म जवान को अगस्त के महीने में रिलीज किया जा सकता है।
Jawan Release Date: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले मूवी 2 जून को रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर खबर सामने आ रही है। मूवी अगस्त के महीने तक टल सकती है। तय शेड्यूल के अनुसार जवान (Jawan) को 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। हालांकि अब खबर सामने आ रही हैं कि फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के VFX में कुछ काम बाकी है, जिस वजह से मूवी की रिलीज डेट को बदलना पड़ रहा है। फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर अगस्त का महीने को ध्यान में रखा जा रहा है।
हालांकि इस महीने पहले से ही तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाले हैं, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल, सन्नी देओल की फिल्म गदर 2 और आयुष्मान खुराना की मूवी ड्रीम गर्ल 2 भी अगस्त में ही रिलीज होनी है। आइए मूवी की नई रिलीज डेट पर एक नजर डालते हैं।
इस दिन रिलीज होगी जवान?
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को अब अगस्त के महीने में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि कई बड़ी फिल्मों ने अगस्त के महीने में अपना स्लॉट पहले ही बुक कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 4 अगस्त को 'जवान' बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है। जवान में शाहरुख खान के साथ ही एक्ट्रेस नयनतारा और सानिया मल्होत्रा भी नजर आने वाली है। एटली कुमार के निर्देशन में बन रही जवान को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप है।
बता दें कि फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि जवान को एलिमन व गदर 2 की रिलीज डेट से अलग किसी और दिन रिलीज किया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited