बॉलीवुड

Jawan: 2 जून को नहीं, अब इस दिन रिलीज होगी Shah Rukh Khan की धमाकेदार मूवी

Jawan release date: पठान की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म 'जवान' के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले मूवी 2 जून को रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है।
jawan release date

shah rukh khan starrer jawan release date

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • पोस्टपोन होगी शाहरुख खान की फिल्म जवान।
  • पहले जवान 2 जून को रिलीज होने वाली थी।
  • जवान को अगस्त के महीने में रिलीज किया जा सकता है।

Jawan release date: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म पठान के साथ लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी, शाहरुख खान का यह कमबैक बिलकुल ग्रैंड रहा है। पठान की सक्सेस ने सभी हेटर्स का मुंह बंद कर दिया है। अब पठान की सफलता के बाद अब शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म 'जवान' के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले जवान को 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। हालांकि अब खबर सामने आ रही हैं कि फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर मेकर्स प्लान बना रहे हैं। मूवी की शूटिंग तो पहले ही पूरी हो चुकी है, हालांकि फिलहाल फिल्म के VFX में कुछ काम बाकी है, जिस वजह से मूवी की रिलीज डेट को बदलना पड़ रहा है। आइए जवान की नई रिलीज डेट पर एक नजर डालते हैं।

इस दिन रिलीज होगी जवान?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को अब 29 जून को रिलीज किया जा सकता है, हालांकि इस पर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म को अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में शाहरुख खान के फिल्म में रोल को लेकर भी कई जानकारी सामने आई थीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल नजर आने वाला है। जिस तरह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आखिरी रास्त' में वह बाप-बेटे का डबल रोल निभाते हैं, ठीक इसी तरह शाहरुख खान का भी फिल्म जवान में डबल रोल देखने को मिलने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited