बॉलीवुड

रणबीर कपूर की 'रामायण पार्ट 1' में हुई Kunal Kapoor की तगड़ी एंट्री, 'रावण' से होगी भिडंत

Kunal Kapoor in Ranbir Kapoor’s Ramayan: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण पार्ट 1' (Ramayana Part 1) में कुणाल कपूर की एंट्री हो गई है। इस मूवी में उन्हें भगवान इंद्र की भूमिका में देखा जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Kunal Kapoor in Ranbir Kapoor’s Ramayan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) काफी महीनों से अपनी नई फिल्म 'रामायण पार्ट 1' (Ramayana Part 1) के कारण चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को शूटिंग बड़े स्तर पर की जा रही है। नितेश तिवारी ने काफी हद तक 'रामायण पार्ट 1' की शूटिंग को पूरा कर लिया है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मेकर्स ने इस मूवी में भगवान इंद्र के किरदार के लिए बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) को फाइनल कर लिया है।

Kunal Kapoor in Ramayana

नितेश तिवारी की 'रामायण पार्ट 1' के साथ जुड़े प्रोडक्शन के करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया है कि इस मूवी में भगवान इंद्र और रावण के बीच धांसू भिडंत होती दिखाई देगी। इस फिल्म में अब भगवान इंद्रा के किरदार के लिए निर्माताओं ने कुणाल कपूर को कास्ट किया है। एक सीन में दिखाया गया जाएगा जब रावण भगवान इंद्र सहित देवताओं को चुनौती देता है और उन्हें हरा देता है। इस सीन को बड़े परदे पर देखने के बाद लोगों को एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा।

बताते चलें इस मूवी में रावण का किरदार साउथ सुपरस्टार यश प्ले कर रहे हैं। रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम, सई पल्लवी को माता सीता और सनी देओल को रामभक्त हनुमान के किरदार में देखा जाएगा। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और लारा दत्ता सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे वाले हैं। उम्मीद है कि ये मूवी अगले साल रिलीज की जा सकती है। वैसे आप 'रामायण पार्ट 1' में हुई कुणाल कपूर की एंट्री से कितने सहमत हैं? इस बारे में अपनी राय जरूर दें

End Of Feed