Kesari 2 की तारीफ करते-करते फिसली अपारशक्ति खुराना की जुबान, बोले 'Fu** OF*...अगर तुम देश के लिए...'

Aparshakti Khurana Kesari 2
Aparshakti Khurana on Kesari 2: बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म केसरी 2 देखी, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अपारशक्ति खुराना ने कलाकारों की तारीफ करने के साथ-साथ मेकर्स को भी सलाम किया है, जिन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई है। अपारशक्ति खुराना ने पोस्ट के माध्यम से दर्शकों से गुहार लगाई है कि वो केसरी 2 देखने के लिए जरूर जाएं क्योंकि इसे देखने के बाद उन्हें समझ आएगा कि जलियावाला बाग हत्याकांड में किस किस्म की बेरहमी की गई थी।
अपारशक्ति खुराना ने पोस्ट में लिखा है, 'हे भगवान... क्या कमाल की फिल्म है केसरी चैप्टर 2... मजा ही आ गया अक्षय पाजी को देखकर...। आपने कमाल का काम किया है अक्की पाजी.... अनन्या पांडे को इस अवतार में पहले कभी भी नहीं देखा गया है, उन्होंने भी अपने काम को अच्छे से किया है। मुझे तुम्हारा काम बहुत पसंद आया है अनन्या पांडे। माधवन साहब... मैंने फिल्म के दौरान आपसे इतनी नफरत की है कि आपसे मोहब्बत हो गई है। मेरी तरफ से डायरेक्टर साहब को बहुत-बहुत बधाई। फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्वा और बाकी सभी को बधाई।'
'हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए... आप सभी तुरंत जाओ और ये मूवी देख के आओ। मेरी भाषा के लिए माफ करो लेकिन देश के लिए आप सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म देखकर पता चलेगा कि मैंने ये भाषा क्यों यूज की है।'
अगर फिल्म केसरी 2 की कमाई की बात करें तो इतने 3 दिनों में 29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कंटेंट ड्रिविन फिल्म होने की वजह से मेकर्स ने इसे सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया है, जिस कारण इसके आंकड़े चौंकाने वाले नहीं हैं लेकिन फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है माना जा रहा है कि ये जल्द ही 100 करोड़ी हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited