बॉलीवुड

Masti 4 में हुई अरशद वारसी-तुषार कपूर समेत इन स्टार्स की एंट्री, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

Masti 4 Release Date: फिल्म मस्ती 4 (Masti 4) में अरशद वारसी (Arshad Warsi), नरगिस फखरी (Nargis Fakhri) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) की एंट्री होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मस्ती 4 की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। फिल्म मस्ती 4 इस दिन रिलीज होने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

Masti 4 Release Date: बॉलीवुड की सबसे मजेदार फ्रेंचाइजी मस्ती (Masti) अपने चौथे पार्ट यानी मस्ती 4 (Masti 4) के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचान वाली है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ हैं। इन सब के बीच फिल्म मस्ती 4 को लेकर एक नहीं बल्कि दो बड़ी खबर सामने आई हैं। पहली खबर फिल्म मस्ती 4 की रिलीज डेट से जुड़ी हुई तो वहीं दूसरी न्यूज में फिल्म में नए स्टार्स की एंट्री पर के बारे में बताया गया है। तो चलिए जानते फिल्म मस्ती 4 कब रिलीज होगी और कौन-कौन सितारे नजर आएंगे।

Image Source: IMDb

'मस्ती 4' की रिलीज डेट आई सामने

फिल्म मस्ती 4 एक बार फिर खबरों में आ गई। फिल्म मस्ती 4 को लेकर अभी हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में फिल्म मस्ती 4 की रिलीज डेट को लेकर खुलासा किया गया है। Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मस्ती 4 इसी साथ यानी 21 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है। आगे रिपोर्ट में फिल्म मस्ती 4 में नए स्टार्स की एंट्री को लेकर भी खुलासा हुआ है। फिल्म मस्ती 4 को अरशद वारसी (Arshad Warsi), नरगिस फखरी (Nargis Fakhri) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) जैसे सितारे जॉइन कर चुके हैं। आपको बता दें कि फिल्म का लीड कास्ट रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), आफताब शिवदासनी (Aftab Shivdasani), जेनिलिया डिसूजा (Genelia D'Souza), एल्नाज नोरोजी (Elnaaz Norouzi), रूही सिंह (Ruhi Singh) और शाद रंधावा (Shaad Randhawa) भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।

कैसी होगी 'मस्ती 4' की कहानी

रिपोर्ट में फिल्म मस्ती 4 की कहानी को लेकर भी खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मस्ती 4 की कहानी फ्रेंचाइजी की पुरानी थीम एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स पर बेस्ड है, लेकिन इस बार 'रिवर्स मस्ती' का ट्विस्ट है।

End Of Feed