शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी की फिल्म O' Romeo का फर्स्ट लुक आया सामने, 2026 में इस दिन देगी बड़े पर्दे पर दस्तक

फोटो क्रेडिट- शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम
Shahid Kapoor-Tripti Dimri Upcoming Film O' Romeo Release Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। शाहिद कपूर अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। शाहिद कपूर जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ रोमांटिक मूवी में नजर आने वाले हैं, जिससे जुड़ा फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग मूवी का न केवल टाइटल बदला है, बल्कि फिल्म को नई रिलीज डेट भी मिली है। मूवी के फर्स्ट लुक को देख फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग मूवी का नया नाम 'ओ रोमियो' (O' Romeo) है। वहीं शाहिद कपूर की पोस्ट के मुताबिक, मूवी 2026 में वैलेंटाइंस डे पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "ओ रोमियो...' इस वैलेंटाइंस डे। साजिद नाडियाडवाला पेश करते हैं, विशाल भारद्वाज की फिल्म।" बता दें कि 'ओ रोमियो' के लिए साजिद नाडियाडवाला ने विशाल भारद्वाज से हाथ मिलाया है। मूवी यूं तो एक्शन थ्रिलर पर आधारित होगी, लेकिन इसमें रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा।
'ओ रोमियो' (O' Romeo) के पोस्टर में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपना चेहरा हैंट से छुपाए नजर आए। फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की 'ओ रोमियो' में नाना पाटेकर भी अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। बता दें कि 'ओ रोमियो' की शूटिंग इसी साल जनवरी में शुरू हो गई थी, साथ ही फिल्म दिसंबर में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीड डे को आगे बढ़ाते हुए वैलेंटाइंस डे कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited