बॉलीवुड

Yo Yo Honey Singh के साथ डेटिंग की खबरों पर बोलीं Nushrratt Bharuccha, कहा- 'ऐसा पहली बार हुआ है..'

nushrratt bharuccha on yo yo honey singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने सिंगर हनी सिंह के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ा दी है। बीते काफी समय से दोनों के रिश्ते की खबर सामने आ रही है, इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म को प्रमोशन करते हुए डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • यो यो हनी सिंह के साथ रिलेशनशिप पर बोलीं नुसरत भरूचा।
  • नुसरत भरूचा ने ड्रीम गर्ल 2 को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।
  • एक्ट्रेस ने आयुष्मान खुराना को सबसे करीबी दोस्त बताया है।

Nushrratt Bharuccha on yo yo honey singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ा दी है। बीते काफी समय से दोनों के रिश्ते की खबर सामने आ रही थी, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि नुसरत भरूचा ने हनी सिंह को डेट किया है। हालांकि अभी तक न तो हनी सिंह ने इसको लेकर कोई बयान दिया था और न ही एक्ट्रेस ने। इस बीच नुसरत ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है कि उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ी हों, हनी सिंह के साथ ऐसा पहली बार हुआ है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें डेटिंग की खबरों से कोई प्रोबलम नहीं है।

Nushrratt Bharucha and yo yo honey singh

'मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ है'

हनी सिंह के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर बात करते हुए नुसरत भरूचा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'उनके करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि उनके रिलेशनशिप को लेकर कोई अफवाहें उड़ी हों, मुझे खुशी हुई कि आखिर किसी के साथ हो मेरी रिलेशनशिप की खबरें सामने आई हैं। हालांकि मुझे ऐसी खबरों से कोई प्रोबलम नहीं है क्योंकि मैं उनपर ध्यान ही नहीं देती हूं।'

ड्रीम गर्ल 2 को लेकर दिया बयान

रिलेशनशिप की खबरों के साथ ही नुसरत भरूचा ने फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से रिप्लेस किए जाने को लेकर भी बयान दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, 'फिर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की वजह से ये मूवी मेरे काफी करीब थी। सिर्फ इतना ही नहीं आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री में मेरे सबसे खास दोस्तों में से एक है। उसके साथ काम करना तो हमेशा ही अच्छा होता है।'

End Of Feed