The Kerala story Twitter Review: मूवी देख कांप गई दर्शकों की रूह, अदा शर्मा की एक्टिंग ने जीता दिल

the kerala story twitter review
- द केरल स्टोरी फिल्म को आज रिलीज कर दिया गया है।
- फिल्म को लेकर फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स सामने आ रहा है।
- कई लोग मूवी पर एंजेडा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।
The Kerala story Twitter Review: इस समय फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर जमकर विवाद खड़ा हो गया है। मूवी अपने स्टोरीलाइन के चलते बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में मामला भी दर्ज किया गया, हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर हाई कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद द केरल स्टोरी मूवी को आज 5 मई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म पर एजेंडा फैलाने से लेकर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। तमाम विवादों के बीच आज फिल्म को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को लेकर फैंस के मिले जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आइए द केरल स्टोरी मूवी को लेकर फैस के रिेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
मूवी को मिले औसत रिव्यू
फिल्म 'द केरल स्टोरी' 4 लड़कियों की इर्द-गिर्द घूमती है। ये चारों लड़कियां मेडिकल स्टूडेंट हैं, हालांकि इनका ब्रेनवॉश कर न सिर्फ उनका धर्मान्तरण किया जाता है बल्कि उन्हें ISIS जैसे आतंकवादी संगठन में भी शामिल किया जाता है। इस फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिल्म की स्टोरी सच को दिखा रही है, अदा शर्मा ने बेहतरीन एक्टिंग की है। ये यकीनन एक मस्ट वॉच मूवी है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'मूवी को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह एजेंडा फैलाने वाली वॉहट्सअप वीडियो की तरह है। फिल्म के विवादित टॉपिक के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'अदा शर्मा की एक्टिंग ने दिल जीत लिया है, ये एक मस्ट वॉच मूवी है।'
फिल्म को लेकर खड़ा हुआ विवाद
इस बीच 'द केरल स्टोरी' मूवी को लेकर जमकर विवाद खड़ा हो गया है। मेकर्स पर धर्मपरिवर्तन जैसे गंभीर मसलों पर एजेंडा फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इन विवादों के बीच फिल्म को लेकर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited