बॉलीवुड

Hera-Pheri 3 से बाहर हुए परेश रावल, मेकर्स के साथ नहीं बनी बात तो एक्टर ने पीछे किए अपने हाथ

Paresh Rawal Quits Hera-Pheri 3: हाल ही में अक्षय कुमार-परेश रावल स्टार मूवी हेरा-फेरी 3 पर आपके होश उड़ाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल फिल्म से लीड एक्टर परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार हेरा फेरी 3 से परेश रावल ने अपना हाथ खींच लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Paresh Rawal Quits Hera-Pheri 3: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की अपकमिंग मूवी में से एक हेरा-फेरी 3( Hera-Pheri 3) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 20s की ये कल्ट क्लासिक मूवी तीसरा पार्ट लेकर आ रही है। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स के बीच कुछ सही नहीं चल रहा। जिस फिल्म के बारे में खुद एक्टर परेश रावल( Paresh Rawal) ने बताया था अब वह खुद ही इससे बाहर हो गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार हेरा फेरी 3 से परेश रावल ने अपना हाथ खींच लिया है।

Paresh Rawal Quits Hera-pheri 3

बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार परेश रावल ने हेरा-फेरी 3 छोड़ दी है। मर्कस के साथ कुछ क्रिएटिव डिस्प्यूटस के चलते एक्टर ने यह फैसला लिया है। न्यूज साइट ने जब परेश रावल से बात की तब उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया और बताया की यह सच है। वह अब हेरा-फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि अभी भी उम्मीद जताई जा रही है कि एक्टर जल्द ही फिल्म का हिस्सा बन जाएंगे। क्योंकि परेश रावल से पहले अक्षय कुमार ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, हालांकि बाद में अक्षय कुमार फिल्म में वापिस आ गए।

बात करें हेरा-फेरी की तो साल 2000 में आई हिट कॉमेडी मूवी हेरा-फेरी फैंस के लिए कल्ट क्लाससिक बन गई है। फिल्म में अक्षय कुमार-परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी को खूब पसंद गया था। फिल्म बाद में कल्ट क्लासिक बन गई थी। बाबू राव के किरदार में जिस तरह परेश रावल की अलग पहचान बनी थी वैसे ही अब फैंस उन्हें फिल्म में वापिस देखना चाहते हैं,

End Of Feed