बॉलीवुड

शाहरुख खान के बाद ऋतिक रोशन संग बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे एटली कुमार, पुरानी मुलाकात के खुले राज

Hrithik Roshan Meet Jawan Director: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी एक खबर के लेकर चर्चा में हैं। अभी हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऋतिक रोशन और अटली कुमार (Atlee) की गुपचुप मुलाकात हुई थी। इस दौरान अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी बात हुई।
Hrithik Roshan And Atlee Kumar Meeting

Hrithik Roshan And Atlee Kumar Meeting

Hrithik Roshan Meet Jawan Director: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। ऋतिक रोशन एक के बाद एक फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। अभी हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 (War 2) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया था।। ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर बताया फिल्म को लेकर 20 मई को कुछ बड़ा होने वाला है। अब इन सब के बीच ऋतिक रोशन से जुड़ी एक सामने आ रही है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक फेमस डायरेक्टर संग मीटिंग की थी। इस खबर ने बी-टाउन में हलचल मचा दी है।

एटली से मिले ऋतिक रोशन

एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ऋतिक रोशन को लेकर अभी हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर ने एक फेमस डायरेक्टर संग मुलाकात की है। बॉलीवुड हंगामा (Bollywood Hungama) की खबर के मुताबिक 2024 के आखिरी महीनों में ऋतिक रोशन और अटली कुमार (Atlee) की गुपचुप मुलाकात हुई थी, जिसके बारे में किसी को भनक तक नहीं थी। ये मीटिंग अटली की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) की रिलीज से पहले हुई। इसके आगे रिपोर्ट में बताया गया कि ऋतिक रोशन और एटली ने इस मीटिंग में साथ काम करने की इच्छा तो जताई, लेकिन अभी ये मुमकिन नहीं हो पाया। एटली अपनी नई फिल्म A22xA6 में बिजी थे, जबकि ऋतिक क्रिश 4 (Krrish 4) की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में दोनों एक साथ काम कर सकते हैं।

एटली ने शाहरुख खान संग मचाया था धमाल

डायरेक्टर एटली ने फिल्म जवान (Jawan) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ धमाल मचा दिया था। शाहरुख खान की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। अब एटली अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ एक फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited