बॉलीवुड

Ponniyin Selvan 2 Twitter Review: ऐश्वर्या राय की फिल्म ने जीता फैंस का दिल, दर्शकों ने बताया सुपरहिट

Ponniyin Selvan 2 (PS2) Movie Twitter Review in Hindi: डायरेक्टर मणिरत्नम की नई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) आज 28 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच ट्विटर पर भी फिल्म को लेकर फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आइए इनपर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • पोन्नियिन सेल्वन 2 आज 28 अप्रैल के दिन रिलीज हो गई है।
  • डायरेक्टर मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
  • फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड रोल में मौजूद हैं।

Ponniyin Selvan 2 Movie Twitter Review in Hindi: डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को बड़े बजट पर बनाया गया है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप है। जिसके साथ ही अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। पोन्नियिन सेल्वन 2 को आज यानि 28 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का फर्स्ट पार्ट फैंस ने काफी पसंद किया था, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी। जिस वजह से पोन्नियिन सेल्वन 2 से भी दर्शकों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की मूवी पोन्नियिन सेल्वन 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, रिलीज के बाद अब फिल्म को लेकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। ट्विटर पर पोन्नियिन सेल्वन 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए एक बार ट्विटर रिएक्शन पर नजर डालते हैं।

ponniyin selvan 2 Twitter Review

फैंस से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

पोन्नियिन सेल्वन 2 को लेकर देशभर में फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीते काफी दिनों से फिल्म की कास्ट प्रमोशन में बिजी चल रही थी। इस बीच ट्विटर पर भी मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। फैंस का मानना है कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की तुलना फैंस बाहुबली सीरीज से कर रहे हैं।

पोन्नियिन सेल्वन 2 को लेकर एक फैन ने लिखा, 'इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए मणिरत्नम सम्मान के हकदार हैं, अद्भुत स्टोरी, कास्ट, सीन, डायलॉग और गाने। #विक्रम, #ऐश्वर्याराय और #त्रिशा ने अपने एक्टिंग से दिल जीत लिया। यह एक मस्ट वॉच मूवी है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म बाहुबली से 100 गुना अच्छी मूवी है, क्या फिल्म है, पैसा वसूल।'

End Of Feed