KKBKKJ Box Office Collection Day 7: गिरती जा रही है KKBKKJ की कमाई, सलमान खान फैंस को लगा झटका

kisi ka bhai kisi ki jaan Box Office Collection
- सलमान खान की मूवी की कमाई में आई गिरावट।
- किसी का भाई किसी की जान के औसत रिव्यू मिले हैं।
- फिल्म की कमाई अब लगातार गिरती जा रही है।
KKBKKJ Box Office Collection Day 7: सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान की कमाई में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। सलमान खान की मूवी के ज्यादातर शो खाली जा रहे हैं। फिल्म को लेकर ज्यादा अच्छे रिव्यू सामने नहीं आए हैं। कई लोगों का मानना है कि सलमान खान के स्टारडम के चलते ही फिल्म बेहतर कमाई कर रही है, वरना किसी का भाई किसी की जान की स्टोरीलाइन वहीं बॉलीवुड कि पुरानी गिसी-पिटी फिल्मों की तरह है। फिल्म में भारी-भरकम स्टारकास्ट मौजूद है। बावजूद इसके फिल्म कई जगह बोरिंग हो जाती है। पहले वीकेंड तक फिल्म की जबरदस्त कमाई देखने को मिली थी। मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 100 करोड़ के पार पहुंच गया था। इस बीच आइए फिल्म के 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
कमाई में आई भारी गिरावट
किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन लगभग 3.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है। जिसके बाद अब फिल्म का टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिन फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ के आसपार रहा था, वहीं रिलीज के पांचवे दिन फिल्म ने 7.85 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म में दमदार कैमियो
बता दें कि फिल्म में कई स्टार्स के दमदार कैमियो मौजूद हैं, जिसके साथ ही 'किसी का भाई किसी की जान' में शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी और भूमिका चावला जैसे एक्टर्स नें सपोर्टिंग कास्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। भाईजान के स्टारडम के चलते ही फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited