बॉलीवुड

Exclusive: 'रेड 2' में काटे गए थे श्रुति पांडे के सीन्स? एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ राज से उठाया पर्दा

Shruti Panday Panday on Raid 2 Role: फिल्म रेड 2 (Raid 2) में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ नजर आईं श्रुति पांडे (Shruti Panday) ने हाल ही में उन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी, जिनमें कहा जा रहा था कि उनके फिल्म से सीन कट करने की बात बोली जा रही थी।

FollowGoogleNewsIcon

Shruti Panday Panday on Raid 2 Role: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रेड 2 (Raid 2) इन दिनों खूब में है। अजय देवगन की इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है, और अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई खबर ने सबका ध्यान खींचा है। फिल्म में अजय देवगन के साथ नजर आईं श्रुति पांडे (Shruti Panday) ने हाल ही में उन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी, जिनमें कहा जा रहा था कि उनके सीन एडिटिंग टेबल पर काट दिए गए। जूम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में श्रुति पांडे ने इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

Shruti Panday Panday on Raid 2 Role

सीन काटने की बात पर श्रुति पांडे ने कही ये बात

अजय देवगन की फिल्म फिल्म रेड 2 में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रुति पांडे ने अभी हाल ही में जूम (Zoom) को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान श्रुति पांडे फिल्म रेड 2 में सीन कट को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि 'आप कितना भी शूट कर लो, एडिट टेबल पर चीजें चेंज होती हैं। जब तक फाइनल शो ना देख लो तब तक आपको पता भी नहीं होता कि आप कितने पार्ट्स में हो।' इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेन चंक्स तो सारे आए है, अगर किसी सीन में मैं हूं लेकिन उसके हेड और टेल नहीं चाहिए, वो बस एडिट हुआ है। जितने भी जरूरी सीन थे, जिन्हें करने के बाद मुझे गर्व महसूस हुआ, वो सभी फिल्म में देखने को मिले।' श्रुति पांडे का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी 'रेड 2'

अजय देवगन, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की लीड रोल वाली फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रखा है। फिल्म रेड 2 चंद दिनों में 100 करोडी होने के करीब पहुंच गई है।

End Of Feed