Exclusive: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तनुज वीरवानी ने की भारतीय सेना की तारीफ, इस बात लेकर लगाई पाकिस्तानी स्टार्स की क्लास

tanuj virwani operation sindoor india
Tanuj Virwani on Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर पर आम आदमी, नेता और स्टार्स सब कोई रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के जाने-माने स्टार तनुज वीरवानी (Tanuj Virwani) ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना बयान दिया है। तनुज वीरवानी का ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। बी-टाउन में तनुज वीरवानी के इस बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं तनुज वीरीवानी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अभी हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में क्या बोला है।
तनुज वीरवानी की सेना की तारीफ
एक्टर तनुज वीरवानी अपने एक बयान को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जूम (Zoom) को अभी ही में दिए इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपकी राय रखी है। तनुज वीरवानी ने कहा कि 'ये ऑपरेशन बहुत जरूरी था और देश को ठीक करने के लिए सही वक्त पर हुआ। बार-बार हमारे पड़ोसी देश से हमले करवाए गए, लेकिन इस बार हमारा जवाब एक साफ संदेश देता है - हमारी खामोशी को कमजोरी न समझें। अब हम चुप नहीं रहेंगे। बहुत हो चुका। मैं उम्मीद करता हूँ कि वो सुधर जाएंगे और भविष्य में आतंकी संगठनों को बढ़ावा देना बंद करेंगे। वरना हम फिर से हजार सूरजों की तरह उन पर बरस पड़ेंगे।'
पाकिस्तानी स्टार्स की लगाई क्लास
इसके आगे तनुज वीरवानी ने पाकिस्तानी स्टार्स के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए रिएक्शन पर बयान दिया। तनुज वीरवानी ने कहा कि 'ये लोग हम पर उंगली उठाने से पहले खुद को आईने में देखें। हमने कभी उनके देश में आतंकी भेजे या पहले हमला किया? लेकिन अगर कोई बार-बार हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो हम अपने देश की रक्षा करेंगे और दोषियों को सजा देंगे।' आपको बता दें कि फवाद खान (Fawad Khan), माहिरा खान (Mahira Khan) और हानिया आमिर (Hania Aamir) जैसे पाकिस्तानी स्टार्स ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited