बॉलीवुड

Ramayana: दीपिका चिखलिया को रणबीर की फिल्म में ऑफर हुआ था रोल? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Dipika Chikhlia on Ranbir Kapoor Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayana) को लेकर अभी हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने इंटरव्यू दिया है। जिसके बाद फिल्म से बार फिर से सुर्खियों में आ गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Dipika Chikhlia on Ranbir Kapoor Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayana) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से जुड़ी एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं, जो इस मूवी के लिए फैंस का उत्साह और बढ़ा रही हैं। अभी हाल ही में फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में रणबीर और यश (Yash) का दमदार लुक सामने आया है। इन सब के बीच एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia), जिन्हें रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 'रामायण' (Ramayan) में माता सीता के किरदार के लिए जाना जाता है ने हाल ही में रणबीर कपूर और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर बड़ा खुलासा किया।

Dipika Chikhlia on Ranbir Kapoor Ramayana

दीपिका चिखलिया ने कही ये बात

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। अभी हाल ही में दीपिका चिखलिया का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। दीपिका चिखलिया से ETimes TV को दिए इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या आपको नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म 'रामायण' के लिए अप्रोच किया गया। इसका जवाब देते हुए दीपिका चिखलिया ने कहा कि 'मुझसे कभी संपर्क नहीं किया गया। शायद उन्होंने मुझसे बात करने की जहमत भी नहीं उठाई।' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'मैंने एक बार सीता का किरदार निभाया, अब मुझे नहीं लगता कि मैं रामायण में कोई और किरदार निभा सकती हूं। मुझे इस बारे में यकीन नहीं है।' इस बात से ये साफ हो गया है कि रणबीर कपूर की रामायण में दीपिका चिखलिया कोई भी रोल नहीं निभाने जा रही हैं।

'रामायण' में नजर आएंगे ये स्टार्स

फिल्म 'रामायण' को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को दो पार्ट में लाने की तैयारी की जा रही हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साई पल्लवी, यश और सनी देओल (Sunny Deol) भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed