बॉलीवुड

अंशुला कपूर खुद को मानती थी पापा-मम्मी के अलग होने की वजह, कहा- 'शायद मैं अच्छी बेटी...'

Anshula Kapoor On Parents Separation: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में अंशुला कपूर अपने पापा और मम्मी के अलग होने के कारण पर बोलती हुई नजर आईं।
Anshula Kapoor On Parents Separation

Anshula Kapoor On Parents Separation

Anshula Kapoor On Parents Separation: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। अंशुला कपूर की पर्सनल लाइफ से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहते हैं। इसी अंशुला कपूर का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें अंशुला कपूर कई ऐसे मुद्दों पर बात करती नजर आईं जिसने सबको हैरान कर दिया है।अंशुला कपूर ने पहली बार अपने पापा और मम्मी के अलग होने की वजह पर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए जानते हैं अंशुला कपूर ने अभी हाल ही में दिए इंटरव्यू में क्या कहा जिसको लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है।

पापा-मम्मी के अलग होने पर अंशुला कपूर ने कही ये बात

अंशुला कपूर ने हाल ही में अपने बचपन और माता-पिता के तलाक के बारे में खुलकर बात की, जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अंशुला ने बताया कि उनका बचपन 'नॉर्मल' नहीं था। उनके पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी (Mona Shourie) का 1996 में तलाक हो गया था, जब अंशुला सिर्फ 6 साल की थीं। उस वक्त उन्होंने खुद को माता-पिता के अलग होने का जिम्मेदार ठहराया। अंशुला ने कहा, 'मुझे लगता था कि मेरे आने से पहले सब कुछ ठीक था। शायद मैं अच्छी बेटी नहीं थी।' ये बातें उनके मन में तब और गहरी हो गईं, जब उनकी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का जन्म हुआ। अंशुला ने बताया कि वो सोचती थीं कि शायद उनमें ही कोई कमी थी, लेकिन तब उनके माता-पिता ने उन्हें समझा दिया कि तलाक की वजह वो नहीं थीं।

बोनी कपूर ने की थी दूसरी शादी

बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी से तलाक देने के बाद साल 1996 में श्रीदेवी (Sridevi) से दूसरी शादी कर ली थी। इस शादी से बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चे काफी नाराज हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन कपूर काफी समय तक अपने पिता से गुस्सा रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited