बॉलीवुड

Ramayana Part 1: मंदोदरी के किरदार में दिखेंगी काजल अग्रवाल, Yash के साथ बनेगी जोड़ी

Kajal Aggarwal To Play This Role in Ramayana Part 1: नितेश तिवारी की 'रामायण पार्ट 1' लंबे से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बॉलीवुड के गलियारों से आ रही जानकारी के मुताबिक रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर में अब काजल अग्रवाल की एंट्री हो गई है। फिल्म में उन्हें मंदोदरी के रोल में देखा जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Kajal Aggarwal To Play This Role in Ramayana Part 1: नितेश तिवारी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'रामायण' का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म को बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) को मेकर्स ने भगवान राम और देवी सीता के किरदार के चुना है। फिल्म में रावण का रोल साउथ सुपरस्टार यश निभाने जा रहे हैं। अब जो उड़ती-उड़ती खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक निर्माताओं ने साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को 'रामायण पार्ट 1' में मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है।

Kajal Aggarwal is playing the role of Mandodari in Ramayana Part 1

मंदोदरी के रोल में दिखेंगी काजल अग्रवाल

ईटाइम्स के सूत्र के अनुसार, 'बीते हफ्ते ही काजल अग्रवाल ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट दिया है। इस फिल्म में काजोल को यश की पत्नी 'मंदोदरी का किरदार निभाते देखा जाएगा। एक्ट्रेस ने अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मेकर्स इन दिनों रावण की लंका के हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं।' मेकर्स को ओर से काजल अग्रवाल की एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। एक्स अकाउंट पर यश ट्रेंड्स द्वारा किए गए ट्वीट में भी बताया कि काजल अग्रवाल फिल्म 'रामायण' में मंदोदरी के रोल में दिखाई देंगी।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'रामायण' को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा। फिल्म में नामित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट अगले यानी 2026 में दिवाली पर रिलीज किया जाएगा और दूसरा पार्ट 2027 में सिनेमाघरों में पहुंचेगा। फिल्म में हनुमान की भूमिका के लिए सनी देओल को चुना गया है। कुणाल कपूर भगवान इंद्र और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में दिखाई देंगे।

End Of Feed