मेट गाला में दिलजीत दोसांझ के लेट होने की वजह बनी शकीरा, सिंगर ने बिहाइंड द सीन में खोली पोल

Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। इस बार सिंगर और एक्टर ने मेट गाला में धमाकेदार एंट्री मारी। हाल ही में सिंगर ने बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिंगर शकीरा की वॉर्डरोब इमरजेंसी के बारे में भी बात कर रहे हैं। सिंगर बोल रहे हैं कि इस कारण आखिरी समय में फैशन इमरजेंसी की स्थिति पैदा हो गई। आइए जानते हैं कि पूरा किस्सा क्या है।
इस बिहाइंड द सीन वीडियो में रेड कार्पेट पर आने से पहले की झलक दिखाई जा रही है। इस वीडियो में वर्कआउट से लेकर होटल के ड्रेसिंग रूम तक की तैयारियां शामिल हैं। 13 मिनट के वीडियो में दिलजीत बता रहे हैं कि “शकीरा की इमरजेंसी के चक्कर में हमारा काम सफर हो गया। कोई नहीं, हिप्स डोंट लाई।” शकीरा के ड्रेस की जिपर टूट गई थी। दिलजीत बताते हैं कि उन्हें शकीरा के साथ फोटोशूट करवाना था लेकिन कॉस्ट्यूम की जिपर टूटने की वजह से लेट हो गए।
इस बात को लेकर एक्साइटेड थे दिलजीत
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक रिपोर्ट सिंगर से पूछती है कि आपकी नजर में महाराज कौन है। इस प्रश्न पर सिंगर बोलते हैं- 'मेरी नजर में जो बंदा पगड़ी बांधता है वो महाराजा है।' दिलजीत से पूछा गया कि वो किस कारण एक्साइटेड हैं, इस पर वह बोले-”गलत मत समझिएगा पर मैं इस बात से एक्साइटेड हूं कि सब मुझे देखने वाले हैं।
भूपिंदर सिंह से प्रेरित था सिंगर का लुक
दिलजीत ने मेट गाला में महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए आइवरी शेरवानी, पगड़ी और खूबसूरत आभूषण कैरी किया था, जिसमें एक खूबसूरत हार भी शामिल था। इस पोशाक में एक तलवार और गुरुमुखी लिपि में पंजाब का नक्शा बना एक केप भी था। सिंगर को इस लुक में देखकर फैंस काफी ज्यादा तारीफ कर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited