बॉलीवुड

रेप के इल्जामों से बाइज्जत बरी हुए विजय राज, कोर्ट ने कहा - 'किसी को जज करने से पहले अदालत के फैसले का इंतजार करें'

Vijay Raaz Found Gulity in Rape Case: विजय राज( Vijay Raaz) पर चल रहे रेप केस मामले में कोर्ट का बयान आया है। जिसमें विजय राज पर लगे रेप के इल्जाम साबित नहीं हो पाए और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ।
Vijay Raaz Found Gulity in Rape Case:

Vijay Raaz Found Gulity in Rape Case:

Vijay Raaz Found Gulity in Rape Case: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजय राज( Vijay Raaz) पर उस समय मुसीबतों का पहाड़ गिर गया जब एक अभिनेत्री उनके खिलाफ कोर्ट में खड़ी हो गई। साल 2020 में फिल्म शेरनी की शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम से एक एक्ट्रेस ने विजय राज पर गलत तरीके से छूने का इल्जाम लगाया था। अब 5 साल बाद इसपर फैसला आया है जिसमें विजय राज को निर्दोष घोषित कर दिया गया है। कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ।

विजय राज( Vijay Raaz) पर चल रहे रेप केस मामले में कोर्ट का बयान आया है। जिसमें विजय राज( Vijay Raaz) पर लगे रेप के इल्जाम साबित नहीं हो पाए और उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। उचित सबूत न होते हुए कोर्ट ने विजय राज के रेप के इल्जाम को बेबुनयादी बताया है। कोर्ट ने इन कारणों से विजय राज को बरी किया है। किसी भी गवाह ने घटना को आंखों से नहीं देखा। वहीं सीसीटीवी फुटेज से दावों का स्पष्ट समर्थन नहीं हुआ। मुकदमा समाप्त होने से पहले ही मुख्य शिकायतकर्ता की मृत्यु हो गई। अन्य गवाहों ने या तो अपने बयान बदल दिए या वे इसके लिए सबूत नहीं दिखा सके। इन कारणों से, अदालत ने फैसला सुनाया कि अभिनेता को दोषी ठहराने के लिए मामला पर्याप्त मजबूत नहीं था। राज़ की वकील सवीना बेदी सच्चर ने कहा कि अभिनेता को आरोपों के कारण फिल्म की शूटिंग छोड़नी पड़ी और काम भी खोना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह मामला दिखाता है कि किसी को जज करने से पहले अदालत के फैसले का इंतजार करना क्यों महत्वपूर्ण है।

अदालत ने राज़ की जमानत रद्द करने, जमानत राशि वापस करने और जब्त सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने का भी आदेश दिया है। हालांकि, विजय राज को अपील दायर होने पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए 7,000 रुपये का बॉन्ड भरने को कहा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited