बॉलीवुड

धुरंधर के ट्रेलर के लिए हो जाइए तैयार, CBFC ने दे दी है रणवीर सिंह की मूवी के ट्रेलर को हरी झंडी

Dhurandhar Trailer get CBFC Certificate : रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी धुरंधर का सभी को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले इसके ट्रेलर पर अपडेट सामने आई है। आइए बताते हैं कब रिलीज हो रहा है फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर

FollowGoogleNewsIcon

Dhurandhar Trailer get CBFC Certificate: रणवीर सिंह( Ranveer Singh) की अपकमिंग मूवी धुरंधर( Dhurandhar) पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है। फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस को इतना इंप्रेस किया कि लोग इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मूवी के ट्रेलर को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। आदित्य धर निर्माता फिल्म धुरंधर( Dhurandhar) का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। क्योंकि फिल्म को मिल गया है सीबीएफसी सर्टिफिकेट। ये मिलने के बाद ट्रेलर ने अभी पड़ाव पार करते हुए रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। आइए आपको बताते हैं इसमें और क्या बदलाव किए गए हैं।

Dhurandhar Trailer get CBFC Certificate:

रणवीर सिंह( Ranveer Singh) आदित्य धर( Aditya Dhar) की जासूसी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। यह मल्टी-स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जुलाई में अभिनेता के जन्मदिन पर इसका पहला लुक जारी किया गया था। जहाँ एक ओर यह जासूसी थ्रिलर लगभग पूरी होने वाली है, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ट्रेलर को मंज़ूरी दे दी है। धुरंधर के ट्रेलर को CBFC से प्रमाणपत्र मिला। सिनेमा गवर्निंग बोर्ड ने इसे U/A रेटिंग दी है। CBFC की वेबसाइट के अनुसार, ट्रेलर 2 मिनट 42 सेकंड का है। निर्माताओं ने अभी तक ट्रेलर की तारीख की घोषणा नहीं की है।

फिल्म से जुड़ी अपडेट के बारे में बात करें तो हाल ही में इसकी शूटिंग के दौरान सेट पर क्रू मेम्बर बीमार हो गए थे। खराब खाने की वजह से लोगों की हालत खराब हो गई और एक बाद एक सभी बीमार पड़ गए। ये शूट लेह में चल रहा था जहां पर टीम को परेशानी हुई। हालांकि बाद में मेकर्स ने इसपर बयान देते हुए कहा था ये सब खराब मौसम और वातावरण की वजह से हुआ था।

End Of Feed