बॉलीवुड

Richa Chadha की नन्ही परी की फोटो देख पसीज गया फैंस का दिल, आशिर्वाद देने पहुंची Shabana Azmi संग ये हसीनाएं

Richa Chadha Daughter Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और एक्टर अलि फजल ने हाल ही में बेटी का जन्म दिया है। इस बीच अब दोनों की नन्ही परी की तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में शबाना आजमी, दिया मिर्जा समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Richa Chadha Daughter Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेसऋचा चड्ढा (Richa Chadha) हाल ही में मां बनी हैं, उन्होंने 16 जुलाई, 2024 को पति अली फज़ल के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। अभी तक कपल ने अपनी बच्ची की एक झलक ही शेयर की है। जिससे उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स काफी खुश हुए। अब ऋचा चड्ढा और उनकी बेटी की एक तस्वीर शबाना आज़मी ने शेयर की है। इस फोटो में शबाना के अलावा उर्मिला मातोंडकर, तन्वी आज़मी और दीया मिर्ज़ा भी नजर आ रही हैं। इस फोटो में ऋचा चड्ढा की बेटी की फोटो देख फैंस का दिल खुश हो गया है।

Richa Chadha Daughter Photo

ऋचा की बेटी को आशिर्वाद देने पहुंची ये हसीनाएं

आज, 29 जुलाई, 2024 को शबाना आज़मी ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में ऋचा चड्ढा अपने बच्चे को गोद में लिए सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं। उनकी नन्हीं बच्ची कंबल में लिपटी हुई थी और उनका चेहरा इमोजी से छिपा हुआ है। शबाना आज़मी, तन्वी आज़मी, दीया मिर्ज़ा और उर्मिला मातोंडकर ने मां-बेटी की जोड़ी को घेर लिया और उनके चेहरे पर खुशी भरी मुस्कान साफ नजर आ रही है।

End Of Feed