बॉलीवुड

शाहरुख खान संग कोल्ड वॉर पर बोले रोहित शेट्टी, बताया क्यों नहीं किया दिलवाले के बाद साथ में काम

Rohit Shetty react on Fight with Shahrukh Khan: रोहित शेट्टी ने उन सभी अफवाहों पर रिएक्ट किया जिसमें उनके और शाहरुख खान के झड़गे की बात हो रही थी। दिलवाले के बाद से रोहित ने शहरुख खान से दूरी बना ली थी, इसके पीछे की वजह कुछ और ही थी। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

FollowGoogleNewsIcon

Rohit Shetty and Shahrukh Khan Fight: फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी( Rohit Shetty) और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) ने साथ में दो बड़े प्रोजेक्ट किए। रोहित शेट्टी के साथ किंग खान की फिल्म चेन्नई सुपरहिट हुई थी, हालांकि बाद में दिलवाले इतना कमाल नहीं दिखा पाई। जिसके बाद यह कहा गया था कि रोहित और शाहरुख के बीच कुछ ठिक नहीं चल रहा है। दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से दूरी बना ली है। इसके बाद रोहित और शाहरुख साथ नजर नहीं आएं। अब लंबे समय बाद निर्माता ने खुद इसपर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।

Rohit Shetty react on Fight with Shahrukh Khan

हाल ही में एक यूट्यूब शो की पॉडकास्ट पर रोहित शेट्टी( Rohit Shetty) ने अपनी बात रखी। उन्होंने शाहरुख खान संग चल रहे झड़गे की अफवाह पर जवाब दिया। रोहित ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, हमारे बीच सब ठिक है। उन्होंने आगे बताया, एक सम्मान है हमारे बीच और दिलवाले के बाद ये हुआ कि तुरंत फिर हमने हमारे खुद की प्रोडक्शन हाउस खोली। हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्म बनाएंगे। अगर नुकसान भी हो तो हमारा हो, जबकी नुकसान नहीं हुआ था। उनकी इस बात से साफ हो गया है कि रोहित और शाहरुख के बीच सब ठिक है।

इसी के निर्माता ने इंडस्ट्री में बाकि स्टार्स संग अपनी दोस्ती पर बात की। उन्होंने बताया कि अजय देवगन के साथ मेरी बान्डिंग बहुत अच्छी है। उसे मैं अपना बड़ा भाई मानता हूं। वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ भी मेरा रिश्ता मजबूत है। रोहित शेट्टी ने यह भी खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण ने तो उनके लिए सिंघम अगेन में प्रेग्नेंसी में भी काम किया है।

End Of Feed