बॉलीवुड

प्रेग्नेंट बीवी को घर छोड़ जान्हवी कपूर संग स्कूटी पर घूमने निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा, केमिस्ट्री देख कियारा आडवाणी को भी होगी जलन

Janhvi kapoor-Siddharth Malhotra on Scooty Ride: जान्हवी कपूर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्कूटी राइड एन्जॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। परम सुंदरी के लिए तैयारी कर रहा कपल साथ में बेहद प्यारा लग रहा है। दोनों की जोड़ी को देखकर लोग कियारा आडवाणी की टांग खींच रहे हैं।
Janhvi kapoor-Siddharth Malhotra on Scooty Ride

Janhvi kapoor-Siddharth Malhotra on Scooty Ride

Janhvi kapoor-Siddharth Malhotra on Scooty Ride: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor) और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Siddharth Malhotra) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी परम सुंदरी की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के सेट से स्टार्स की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। इस रॉम-कॉम मूवी में पहली बार जान्हवी और सिद्धार्थ की जोड़ी बनने वाली है। फैंस बॉलीवुड की इस फ्रेश जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखने के बहुत बेताब हैं। अपने फैंस की बेताबी को बढ़ाते हुए जान्हवी कपूर ने सेट की कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की हैं। जिसमें दोनों स्टार्स स्कूटी राइड एन्जॉय कर रहे हैं।

जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor) ने कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा( Siddharth Malhotr ) के साथ पिक्स शेयर की हैं। जान्हवी ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है और आँखों पर चश्मा लगाया हुआ है, वह स्कूटी चला रही है। जान्हवी कपूर का लुक देखने में साउथ इंडियन लग रहा है। वहीं उनके पीछे सिद्धार्थ मल्होत्रा बैठे हैं जो जान्हवी को स्कूटी चलाना सीखा रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री जच रही है। फोटोज शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा है 'परम को बहुत अच्छा लगता है जब मैं उसको स्कूटी राइड पर लेकर जाती हूं'। बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम परम है।

इन तस्वीरों पर फैंस के कॉमेंट भी खूब मजेदार आ रहे हैं लोगों ने सिद्धार्थ की टांग खींचते हुए कहा कि कियारा को घर पर छोड़ आए। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि दोनों की जोड़ी मस्त है इसे देखकर कियारा के मन में जलन होगी। जान्हवी की इस पोस्ट पर संजय कपूर ने भी कॉमेंट किया है, उन्होंने लिखा है कि परमीत को भी स्कूटी पर घूमना बहुत पसंद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited