बॉलीवुड

Sai Pallavi-Junaid Khan की रोमांटिक-थ्रिलर को मिला नया नाम, इस दिन रिलीज होगी आमिर खान के बेटे की फिल्म

Sai Pallavi And Junaid Khan Film Gets New Title And Release Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर साई पल्लवी संग धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर मूवी को न केवल नई रिलीज डेट मिल चुकी है, बल्कि नया टाइटल भी मिला है।

FollowGoogleNewsIcon

Sai Pallavi And Junaid Khan Film Gets New Title And Release Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। जुनैद खान साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) संग बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं। वह अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर मूवी में नजर आएंगे, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। लेकिन बीती रात जुनैद खान (Junaid Khan) और साई पल्लवी की अपकमिंग मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया। दरअसल, फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट, दोनों ही बदल दी गई है।

फोटो क्रेडिट- साई पल्लवी, जुनैद खान इंस्टाग्राम

जुनैद खान (Junaid Khan) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर का नाम अब 'मेरे रहो' हो गया है। इस बात की जानकारी फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट साझा कर दी है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "आमिर खान-मंसूर खान फिर साथ आए। साई पल्लवी-जुनैद खान स्टारर फिल्म को नया टाइटल मिला है और नई रिलीज डेट मिली है। 'मेरे रहो' नया टाइटल है फिल्म का, जिसमें जुनैद खान और साई पल्लवी मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अब 12 दिसंबर, 2025 हो गई है। फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है तो वहीं इसे प्रोड्यूस आमिर खान और मंसूर खान कर रहे हैं। दोनों 'जाने तू या जाने ना' के करीब 17 सालों बाद फिर से साथ आए हैं।"

बता दें कि जुनैद खान (Junaid Khan) साई पल्लवी (Sai Pallavi) की 'मेरे रहो' का पुराना नाम 'एक दिन' था, साथ ही फिल्म नवंबर में रिलीज होने वाली थी। वहीं आमिर खान और मंसूर खान के कोलाबोरेशन को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। हालांकि वे ये भी कामना करते दिखे कि जुनैद खान की अपकमिंग मूवी उनकी 'लवयापा' से बेहतर हो।

End Of Feed