दिशा पाटनी के पापा ने फायरिंग की घटना पर दिया पहला रिएक्शन, प्रेमानंद महाराज वाले विवाद पर भी तोड़ी चुप्पी

Image Source: Filmfare
Jagdish Singh Patani on Firing Incident: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) के परिवार पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हमला हुआ, जब उनके बरेली स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। इस घटना को लेकर एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी (Jagdish Singh Patani), जो रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर है। उनका एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू के दौरान जगदीश सिंह पाटनी घटना के बारे में जानकारी देते नजर आए और साथ ही साथ संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) को लेकर हुए विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी है।
जगदीश सिंह पाटनी ने कही ये बात
दिशा पाटनी एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी का एक बयान है जो काफी चर्चा में बना हुआ है, जो उन्होंन बरेली वाले घर पर हुई फायरिंग पहला रिएक्शन दिया है। हाल ही में एएनआई से बातचीत में दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने बताया, 'दो अनजान हमलावरों ने मेरे घर पर गोलीबारी की। पुलिस इस मामले को देख रही है। बरेली पुलिस, एसएसपी, एडीजी सब इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि गोलियां देसी नहीं, विदेशी पिस्तौल से चलीं शायद 8-10 राउंड फायर हुए। गोल्डी बरार के बयान पर उन्होंने कहा कि 'मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन ये अभी साफ नहीं है।'
प्रेमानंद महाराज के विवाद पर कही ये बात
इस बातचीत के दौरान उन्होंने दिशा पाटनी की बहन और अपनी छोटी बेटी खुशबू के बयान पर भी बात की और कहा कि 'उसे गलत तरीके से पेश किया गया। उनका नाम प्रेमानंद जी महाराज के मामले में घसीटा गया। हम सनातनी हैं, साधु-संतों का सम्मान करते हैं। अगर कोई उनके बयान को गलत पेश कर रहा है, तो ये हमें बदनाम करने की साजिश है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited