बॉलीवुड

Jawan: रणबीर कपूर की 'Animal' और सन्नी देओल की 'Gadar 2' से होगी शाहरुख खान की टक्कर?

Jawan Release Date: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले मूवी 2 जून को रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर खबर सामने आ रही है। मूवी अगस्त के महीने तक टल सकती है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • पोस्टपोन होने वाली है शाहरुख खान की फिल्म जवान।
  • जवान की टक्कर दो बड़ी फिल्मों से हो सकती है.
  • फिल्म जवान को अगस्त के महीने में रिलीज किया जा सकता है।

Jawan Release Date: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले मूवी 2 जून को रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर खबर सामने आ रही है। मूवी अगस्त के महीने तक टल सकती है। तय शेड्यूल के अनुसार जवान (Jawan) को 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। हालांकि अब खबर सामने आ रही हैं कि फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के VFX में कुछ काम बाकी है, जिस वजह से मूवी की रिलीज डेट को बदलना पड़ रहा है। फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर अगस्त का महीने को ध्यान में रखा जा रहा है।

Jawan new relase date to clash with animal and gadar 2

हालांकि इस महीने पहले से ही तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाले हैं, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल, सन्नी देओल की फिल्म गदर 2 और आयुष्मान खुराना की मूवी ड्रीम गर्ल 2 भी अगस्त में ही रिलीज होनी है। आइए मूवी की नई रिलीज डेट पर एक नजर डालते हैं।

इस दिन रिलीज होगी जवान?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को अब अगस्त के महीने में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि कई बड़ी फिल्मों ने अगस्त के महीने में अपना स्लॉट पहले ही बुक कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 4 अगस्त को 'जवान' बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है। जवान में शाहरुख खान के साथ ही एक्ट्रेस नयनतारा और सानिया मल्होत्रा भी नजर आने वाली है। एटली कुमार के निर्देशन में बन रही जवान को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप है।

End Of Feed