बॉलीवुड

शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी की फिल्म O' Romeo का फर्स्ट लुक आया सामने, 2026 में इस दिन देगी बड़े पर्दे पर दस्तक

Shahid Kapoor-Tripti Dimri Upcoming Film O' Romeo Release Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे। उनकी फिल्म का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी हुआ है, साथ ही अपकमिंग मूवी को नई रिलीज डेट भी मिल चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

Shahid Kapoor-Tripti Dimri Upcoming Film O' Romeo Release Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। शाहिद कपूर अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। शाहिद कपूर जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ रोमांटिक मूवी में नजर आने वाले हैं, जिससे जुड़ा फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग मूवी का न केवल टाइटल बदला है, बल्कि फिल्म को नई रिलीज डेट भी मिली है। मूवी के फर्स्ट लुक को देख फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।

फोटो क्रेडिट- शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग मूवी का नया नाम 'ओ रोमियो' (O' Romeo) है। वहीं शाहिद कपूर की पोस्ट के मुताबिक, मूवी 2026 में वैलेंटाइंस डे पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "ओ रोमियो...' इस वैलेंटाइंस डे। साजिद नाडियाडवाला पेश करते हैं, विशाल भारद्वाज की फिल्म।" बता दें कि 'ओ रोमियो' के लिए साजिद नाडियाडवाला ने विशाल भारद्वाज से हाथ मिलाया है। मूवी यूं तो एक्शन थ्रिलर पर आधारित होगी, लेकिन इसमें रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा।

'ओ रोमियो' (O' Romeo) के पोस्टर में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपना चेहरा हैंट से छुपाए नजर आए। फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की 'ओ रोमियो' में नाना पाटेकर भी अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। बता दें कि 'ओ रोमियो' की शूटिंग इसी साल जनवरी में शुरू हो गई थी, साथ ही फिल्म दिसंबर में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीड डे को आगे बढ़ाते हुए वैलेंटाइंस डे कर दिया गया है।

End Of Feed