बॉलीवुड

मेट गाला में दिलजीत दोसांझ के लेट होने की वजह बनी शकीरा, सिंगर ने बिहाइंड द सीन में खोली पोल

दिलजीत दोसांझ ने इस साल के मेट गाला में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराकर इतिहास रच दिया है। फैंस ने सिंगर के इस लुक को काफी ज्यादा पसंद किया। हाल ही में सिंगर ने बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। इस बार सिंगर और एक्टर ने मेट गाला में धमाकेदार एंट्री मारी। हाल ही में सिंगर ने बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिंगर शकीरा की वॉर्डरोब इमरजेंसी के बारे में भी बात कर रहे हैं। सिंगर बोल रहे हैं कि इस कारण आखिरी समय में फैशन इमरजेंसी की स्थिति पैदा हो गई। आइए जानते हैं कि पूरा किस्सा क्या है।

Diljit Dosanjh

इस बिहाइंड द सीन वीडियो में रेड कार्पेट पर आने से पहले की झलक दिखाई जा रही है। इस वीडियो में वर्कआउट से लेकर होटल के ड्रेसिंग रूम तक की तैयारियां शामिल हैं। 13 मिनट के वीडियो में दिलजीत बता रहे हैं कि “शकीरा की इमरजेंसी के चक्कर में हमारा काम सफर हो गया। कोई नहीं, हिप्स डोंट लाई।” शकीरा के ड्रेस की जिपर टूट गई थी। दिलजीत बताते हैं कि उन्हें शकीरा के साथ फोटोशूट करवाना था लेकिन कॉस्ट्यूम की जिपर टूटने की वजह से लेट हो गए।

इस बात को लेकर एक्साइटेड थे दिलजीत

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक रिपोर्ट सिंगर से पूछती है कि आपकी नजर में महाराज कौन है। इस प्रश्न पर सिंगर बोलते हैं- 'मेरी नजर में जो बंदा पगड़ी बांधता है वो महाराजा है।' दिलजीत से पूछा गया कि वो किस कारण एक्साइटेड हैं, इस पर वह बोले-”गलत मत समझिएगा पर मैं इस बात से एक्साइटेड हूं कि सब मुझे देखने वाले हैं।

End Of Feed