Ramayana Part 1: मंदोदरी के किरदार में दिखेंगी काजल अग्रवाल, Yash के साथ बनेगी जोड़ी

Kajal Aggarwal is playing the role of Mandodari in Ramayana Part 1
Kajal Aggarwal To Play This Role in Ramayana Part 1: नितेश तिवारी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'रामायण' का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म को बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) को मेकर्स ने भगवान राम और देवी सीता के किरदार के चुना है। फिल्म में रावण का रोल साउथ सुपरस्टार यश निभाने जा रहे हैं। अब जो उड़ती-उड़ती खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक निर्माताओं ने साउथ की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) को 'रामायण पार्ट 1' में मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है।
मंदोदरी के रोल में दिखेंगी काजल अग्रवाल
ईटाइम्स के सूत्र के अनुसार, 'बीते हफ्ते ही काजल अग्रवाल ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट दिया है। इस फिल्म में काजोल को यश की पत्नी 'मंदोदरी का किरदार निभाते देखा जाएगा। एक्ट्रेस ने अपने हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मेकर्स इन दिनों रावण की लंका के हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं।' मेकर्स को ओर से काजल अग्रवाल की एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। एक्स अकाउंट पर यश ट्रेंड्स द्वारा किए गए ट्वीट में भी बताया कि काजल अग्रवाल फिल्म 'रामायण' में मंदोदरी के रोल में दिखाई देंगी।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'रामायण' को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा। फिल्म में नामित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट अगले यानी 2026 में दिवाली पर रिलीज किया जाएगा और दूसरा पार्ट 2027 में सिनेमाघरों में पहुंचेगा। फिल्म में हनुमान की भूमिका के लिए सनी देओल को चुना गया है। कुणाल कपूर भगवान इंद्र और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited