बॉलीवुड

Vivek Oberoi ने एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर सालों बाद किया कमेंट, ब्रेकअप को लेकर कहीं ये बड़ी बात

विवेक ओबेरॉय लंबे समय से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपनी जर्नी और करियर में डाउनफॉल के बारे में विस्तार से बात की है। इस बातचीत के दौरान एक्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन सलमान खान को लेकर भी बातें कहीं हैं।

FollowGoogleNewsIcon

विवेक ओबेरॉय लंबे समय से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। भले ही विवेक ओबेरॉय अभी फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हो, लेकिन एक्टर अभी 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपनी जर्नी और करियर में डाउनफॉल के बारे में विस्तार से बात की है। इसी इंटरव्यू में एक्टर ने एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन और सलमान खान को लेकर भी कुछ कमेंट किया है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

Vivek Oberoi

जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान को लेकर एक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा-"भगवान उनका भला करे" और अभिषेक बच्चन के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने उन्हें "स्वीटहार्ट" कहा। रिपोर्ट के अनुसार विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय एक समय में रिलेशनशिप में थे, लेकिन सलमान खान के साथ कुछ विवाद के बाद विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवेक ओबेरॉय ने खुलेआम कहा था कि सलमान ने उन्हें ऐश्वर्या राय से अलग रहने की धमकी दी थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से एक्टर को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, जिसके बाद वो एन्टरप्रेन्योर बन गए थे।

प्लास्टिक की मुस्कुराहट

End Of Feed