TV के जमाई राजा बनेंगे Nitesh Tiwari की 'रामायण' में 'लक्ष्मण', रणबीर कपूर को अभी से मान बैठे बड़े भैया

Ravi Dubey Confirm his role in Ramayana
Ravi Dubey Confirm his role in Ramayana: नितेश तिवारी ( Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' जिसे हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है। एक महीने पहले फिल्म रिलीज की घोषणा हुई थी जिसके बाद से फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि रामायण में कौन-कौन से स्टार नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी( Sai Pallavi) स्टार फिल्म की पूरी स्टारकास्ट से अभी पर्दा उठना बाकि है अब एक और कलाकार का नाम फिल्म के लिए पक्का हो गया है, ये कोई और नहीं बल्कि टीवी के हीरो रवि दुबे है।
टीवी अभिनेता रवि दुबे( Ravi Dubey) ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वह रामायण फिल्म में नजर आने वाले हैं। इंटरव्यू के दौरान रवि दुबे ने इस कशमकश से पर्दा हटाते हुए बताया है कि-' हां मैं फिल्म में किरदार कर रहा हूं,उन्होंने लक्ष्मण के रोल के लिए हामी भरी है।" रवि दुबे अपने किरदार की गोपनीयता बनाए हुए हैं उन्होंने ज्यादा कुछ जानकारी साझा न करते हुए यही बताया कि वह फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म निर्माता नितेश तिवारी( Nitesh Tiwari) से कन्फर्म करने के बाद उन्होंने अपने किरदार का खुलासा किया है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए टीवी स्टार ने बताया कि फिल्म का कान्सेप्ट बहुत गंभीर है और सीक्रेट है। इसी के साथ उन्होंने अपने को-स्टार और फिल्म में श्रीराम का किरदार करने वाले रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) के बारे में खुलकर बात की उन्होंने एक्टर को सबसे मेहनती और ईमानदार का दर्जा दिया। रवि ने बताया कि रणबीर कपूर अपने किरदार में जी-जान लगा देते हैं जब वह कैमरे के सामने आते हैं उनकी मेहनत साफ नजर आती है। मैं उन्हे बड़े भाई की तरह मानता हूं और उनसे सीखता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited