बॉलीवुड

War 2 Teaser: 20 मई को रिलीज होगा 'वॉर 2' का टीजर? ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर दिया बड़ा हिंट

War 2 Big Update on 20 May: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 (War 2) को लेकर अभी हाल ही में एक ट्वीट किया है। जिसमें जूनियर एनटीआर को 20 मई के दिन बड़ा सरप्राइज देने की बात कर रहे हैं। ऋतिक रोशन की ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Big Update on 20 May: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की लीड रोल वाली फिल्म वॉर 2 इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं, जो फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस का मजा दोगुना कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। फिल्म वॉर 2 की इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। तो चलिए जानते हैं फिल्म वॉर 2 को लेकर क्या नया अपडेट सामने आया है।

War 2 Teaser

20 मई को फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। फिल्म के एक्टर ऋतिक रोशन ने अभी हाल ही में ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने जूनियर एनटीआर को भी टैग किया है। ऋतिक रोशन ने ट्वीट में लिखा कि 'जूनियर एनटीआर लगता है तुम्हें 20 मई को क्या होने वाला है, इसका अंदाजा है? यकीन मानो, तुम्हें बिल्कुल नहीं पता क्या धमाल होने वाला है। तैयार हो? #War2' ऋतिक रोशन का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के सामने आने के बाद हर कोई अब इस बड़े सरप्राइज को लेकर अनुमान लगा रहे हैं। कई लोगों का मनाना है कि 20 मई को फिल्म का पहला टीजर लॉन्च किया जाएगा, तो कोई अनुमान लगा रहा है कि इस दिन जूनियर एनटीआर का पहला लुक देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि 20 मई का दिन इसलिए खास है क्योंकि इस दिन जूनियर एनटीआर का बर्थडे है।

फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स

अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म वॉर 2 इसी साल 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी।

End Of Feed