बॉलीवुड

लीक हो गई War 2 की कहानी!! अयान मुखर्जी ने ऋतिक रोशन को बनाया देश का सबसे खूंखार विलेन

War 2 Story Leak : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मूवी वॉर 2( War 2) पर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल एक फॉरन साइट ने वॉर 2 की स्टोरी से पर्दा हटाया है। फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का असल में क्या है। आइए आपको बताते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

War 2 Story Synopsis

War 2 Story Leak : ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मूवी वॉर 2 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म कुछ ही दिनों बाद रिलीज होने वाली है। वहीं रिलीज से पहले वॉर 2 के बारे में कुछ खास जानकारी सामने आई है। वॉर 2 में ऋतिक रोशन का क्या किरदार होगा और वह जूनियर एनटीआर के साथ होंगे या खिलाफ, इसका पता चल गया है। जी हाँ वॉर 2 की कहानी का सार हमें मालूम हो गया है। आइए बताते हैं क्या है ये कहानी

यूएस टिकटिंग साइट, फैंडैंगो ने वॉर 2 के बारे में इन्साइड जानकारी साझा की, जिसमें फिल्म के बारे में बताया गया है कि वॉर 2 में ऋतिक रोशन( Hrithik Roshan) का किरदार नेगेटिव है और सीक्वल में वह इंडिया का सबसे बड़ा विलेन बन जाएगा। उससे निपटने के भारत एक ख़तरनाक एजेंट भेजता है, जिसका किरदार जूनियर एनटीआर ( Jr Ntr) ने निभाया है उसको भेजेगा। फिर दोनों की कहानी शुरू होती है।

14 अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार वॉर 2( War 2) में आपको देखने को मिलेगा कि सालों पहले, एजेंट कबीर गुंडा बन गया है। वह भारत का अब तक का सबसे बड़ा खलनायक बन गया है। लेकिन इस बार, जैसे-जैसे वह सबसे गहरे साये में उतरता है... भारत अपने सबसे ख़तरनाक, सबसे घातक एजेंट को उसके पीछे भेजता है। फिर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की भिड़त दिखाई जाती है। इस जासूसी एक्शन-थ्रिलर में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

End Of Feed