Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर

hera pheri 3 Paresh Rawal Apologized to Priyadarshan
Paresh Rawal Apologized to Priyadarshan: फिल्म 'हेरा फेरी 3' रिलीज होने से पहले ही हर जगह सुर्खियों में बनी हुई है। जब परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने की घोषणा की थी तब लाखों लोगों के दिल टूट गए थे। परेश ने कारण भी दिया था कि उन्होंने इस फिल्म से दूरी क्रिएटिव संग मतभेतों के चलते बनाई थी। हालांकि अब कुछ दिनों पहली परेश ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' में वापसी की गुड न्यूज देकर लोगों को खुश कर दिया। इन सब के बीच डायरेक्टर प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के फैसले पर परेश रावल ने उनसे माफी मांगी।
डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) को परेश रावल (Paresh Rawal) का फोन आया था जिसमें एक्टर ने कहा कि सर मैं 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) कर रहा हूं। मेरे मन में आपके लिए सम्मान के अलावा कुछ भी गिले शिकवे नहीं रहे। आपके साथ 26 फिल्में कर चुका हूं और हेरा फेरी 3 को छोड़ने वाले फैसले से दुखी हूं। अक्षय और सुनील से बातचीत कर मामले को सुलझा लिया गया है। मैं चाहे कुछ भी करूं लेकिन हेरा फेरी 3 से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।'
प्रियदर्शन ने ये भी बताया कि कैसे एक दफा फ्लाइट में आकार आदमी ने उनसे परेश रावल को फिल्म में वापिस शामिल करने की गुहार लगाई थी। जो कुछ भी हुआ लेकिन अब लोग खुश हैं कि उन्हे फिल्म में बाबू राव का किरदार दोबारा देखने को मिलेगा। खबरें हैं कि परेश, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की ये अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकती है। फिल्म के लिए मेकर्स जोरों शोरों से तैयारी कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited