बॉक्स ऑफिस

Bastar Box Office collection Day 1: अदा शर्मा नहीं दोहरा पाईं 'द केरला स्टोरी' वाला जादू, पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई

Bastar Box Office collection Day 1: 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को 15 मार्च 2024 को देशभर में रिलीज कर दिया गया है। बीते साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म द केरला स्टोरी के मेकर्स ही इस फिल्म को भी लेकर आए हैं। बस्तर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bastar Box Office collection Day 1: 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को 15 मार्च 2024 को देशभर में रिलीज कर दिया गया है। बीते साल 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म द केरला स्टोरी के मेकर्स ही इस फिल्म को भी लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर भी काफी बज नजर आ रहा है। द केरला स्टोरी के सुपरहिट होने के बाद बस्तर को लेकर भी मेकर्स ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं। 15 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म बस्तर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने मेकर्स को निराश जरूर किया है। जिस तरह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अदा शर्मा की पिछली फिल्म द केरला स्टोरी को मिली थी, उसके आस पास भी बस्तर: द नक्सल स्टोरी नजर नहीं आ रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ निगेटिव रिव्यूज भी सामने आ रहे हैं।

Bastar Box Office Collection Day 1

अब माउथ पब्लिसिटी के आधार पर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल सकती है। आइए अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

पहले दिन इतना हुआ बस्तर मूवी का कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदा शर्मा की फिल्म बस्तर ने पहले दिन 1-2 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद अब मेकर्स को उम्मीद है की वीकेंड पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। फिल्म को अच्छी औसत हिट साबित होने के लिए टोटल 25-30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा। फिल्म की कमाई अब माउथ पब्लिसिटी पर ही निर्भर करती है।

End Of Feed