बॉक्स ऑफिस

Kesari 2 Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन पस्त हुई अक्षय कुमार की फिल्म, 'जाट' के बराबर आने में ही छूट जाएंगे पसीने

Kesari 2 Box Office Collection Day 5 : बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की हालिया रिलीज केसरी चैप्टर 2 खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और अभी से इसका कलेक्शन घटता जा रहा है। यही हाल रहा तो फिल्म सनी देओल की जाट को भी पछाड़ नहीं पाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Kesari 2 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार( Akshay Kumar) -अनन्या पांडे( Ananya Pandey) और आर माधवन( R Madhvana) स्टार मूवी केसरी 2 ( Kesari 2) को रिलीज हुए महज 5 ही दिन हुए हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही है। फैंस के मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बावजूद भी थिएटर्स में दर्शकों की संख्या बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां केसरी 2 पर जोर-शोर से प्रमोशन हुआ दूसरी तरफ इसके कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म इसी हफ्ते में सिमटकर रह जाएगी। आइए आपको बताते हैं पांचवें दिन कितनी हुई केसरी 2 की कमाई

Kesari Chapter 2 Collection Day 5

केसरी 2 के 5 वें दिन की( Kesari 2 day 5 collection) अर्ली एस्टिमेट आ गए हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि पांचवें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद केसरी चैप्टर 2 की कुल कमाई 38.75 करोड़ हो गई है। हालांकि जिस तरह से केसरी 2 का स्तर था यह कलेक्शन बेहद कम लग रहा है। अगर यही हाल रहा तो फिल्म इस हफ्ते तक सिमट जाएगी।

केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग की घटना के बाद की घटनाओं पर आधारित है और सी शंकरन नायर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने भीषण नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी। इस मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय मुख्य भूमिका में हैं, जबकि आर माधवन नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील हैं।

End Of Feed