Kesari 2 Box Office Collection: छठे दिन खत्म हुआ 'केसरी 2' का जलवा, कमाई में आई भारी गिरावट

Kesari Chapter 2 Box Office Collection
Kesari 2 Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड के जाने-माने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिसमें अक्षय (Akshay Kumar) ने वकील सी. शंकरन नायर (C. Sankaran Nair) का रोल निभाया है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए है। इसी के साथ फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। तो चलिए देखते हैं कमाई के ये आंकड़ें।
छठे दिन कमाई में आई गिरावट
अक्षय कुमार की लीड रोल वाली फिल्म ‘केसरी 2' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2' की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.43 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 42.43 करोड़ रुपये हो गई है। पहले दिन इसने 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़ और पांचवें दिन 5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बस ठीक ठाक ही कमाई कर पाई है, जो उम्मीद की जा रही थी कलेक्शन उस से काफी कम है।
लोगों को पसंद आईं अक्षय कुमार की एक्टिंग
फिल्म 'केसरी 2' रिलीज के बाद से अपनी कहानी और अक्षय कुमार की एंक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आर. माधवन (R. Madhavan) भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 'केसरी 2' को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited