बॉक्स ऑफिस

‘Kuberaa’ box office collections day 5: 100 करोड़ी क्लब के करीब धनुष की फिल्म, 5वें दिन इतनी रही कमाई

‘Kuberaa’ box office collections day 5: धनुष की फिल्म कुबेरा की इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर टक्कर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से हो रही है। दोनों ही फिल्मों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि धनुष की फिल्म कुबेरा की अभी तक कितने करोड़ की कमाई हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Kuberaa’ box office collections day 5: धनुष की फिल्म कुबेरा इन दिनों सिनेमाघरों पर धमाल कर रही है। फैंस धनुष की फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। जिसका असर बॉक्स ऑफिस की कमाई पर साफ नजर आ रहा है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से हो रही है। आइए जानते हैं कि धनुष की फिल्म ने 5वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Kuberaa box office collections

धनुष , रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सर्भ की फिल्म में मंगलवार को हल्की गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर 60 का आंकड़ा पार कर लिया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कुबेर ने अपने पहले मंगलवार को 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुबेर ने शुक्रवार को 14.75 करोड़ का ओपनिंग डे कलेक्शन किया था। शनिवार को फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया । रविवार को फिल्म ने 17.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ने 6.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 60.9 करोड़ रुपये हो गया है। जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

कितनी हुई फिल्म की ऑक्यूपेंसी

End Of Feed