Madgaon Express Review: कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' में मिलेगा कॉमेडी का भरपूर तड़का, दिव्येंदु और प्रतीक गांधी ने जमाया रंग
Madgaon Express Review: कुणाल खेमू ने 'मडगांव एक्सप्रेस' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है। एक्टर ने इस फिल्म की कहानी को लिखा भी है। फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम मुख्य भूमिका में है। अगर आप 'मडगांव एक्सप्रेस' देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म।

Madgaon Express Review (credit pic: Instagram)
कास्ट एंड क्रू
Madgaon Express Review: 'दिल चाहता है' के आकाश, समीर और सिड, 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के अर्जुन, कबीर और इमरान की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। इस लिस्ट में 'मडगांव एक्सप्रेस' के डोडो, पिंकू और आयुष को भी जोड़ लें। लेखक और निर्देशक के रूप में एक्टर कुणाल खेमू की ये पहली फिल्मी है जिसमें तीन दोस्तों के रीयूनियन को मजेदार तरीके से दिखाया गया है। तीनों दोस्तों अपने बचपन के सपने गोवा जाने की ट्रिप को पूरा करने के लिए तैयार होते हैं। फिल्म में दिव्येंदु , प्रतीक गांधी , अविनाश तिवारी , नोरा फतेही , उपेंद्र लिमये और छाया कदम मुख्य भूमिका में हैं। अगर आप भी 'मडगांव एक्सप्रेस' देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म।
Madgaon Express Review: स्टोरीलाइन
फिल्म की कहानी डोडो (दिव्येंदु), पिंकू (प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) तीन दोस्तों पर आधारित है। तीनों बड़े होकर अलग-अलग देशों में रहते हैं। तीनों रीयूनियन का प्लान बनाते हैं। तीनों अपने बचपन के सपने गोवा जाने के ट्रिप को पूरा करने का प्लान बनाते हैं। एनआरआई पिंकू और आयुष को इस बात का कोई अंदाजा नहीं होता है कि डोडो ने उनके लिए क्या सरप्राइज रखा है। डोडो 'मडगांव एक्सप्रेस' से गोवा के बीचों पर जाने का प्लान बनाता है। रास्ते में पिंकू का बैग गलती से एक गैंगस्टर से अदला बदली हो जाता है जिससे वो एक ऐसे रास्ते पर चले जाते हैं जहां से वापस आना नामुमकीन होता है। इन तीनों का गुंडे मेंडोजा की एक्स वाइफ कंचन कोम्बडी से पड़ता है। तीनों कैसे इस मुश्किल से निकलेंगे। इसी पर फिल्म की कहानी बनी है।
Madgaon Express Review: निर्देशन और परफॉर्मेंस
मडगांव एक्सप्रेस में तीनों दोस्तों के बीच जबरदस्त बातचीत चलती है। डोडो शुरुआत से ही अपने दोस्तों से झूठ बोलता है इस वजह से तीनों हमेशा फंस जाते हैं। मेनडोजा और कोमबड़ी के गैंग में तीनों फंस जाते है। फिल्म में कुणाल ने कई फनी आइकोनिक सीन्स दिए है। फिल्म में कुणाल खेमू भी कैमियो रोल में है। दिव्येंदु, गांधी और तिवारी के बीच में जबरदस्त ब्रोमेंस देखने को मिला। प्रतीक गांधी का कैरेक्टर पिंकू ड्रग्स लेने के बाद अलग अंदाज में दिखता है। दिव्येंदु ने भी अच्छा काम किया है। आयुष तिवारी अपने ग्रुप को जोड़े रखने का काम बखूबी निभाते दिखे। नोरा फतेही ने ताशा के रोल में अच्छा काम किया है। ताशा अपनी शादी से पहले आइटम गर्ल का टैग हटाना चाहती है। वो तिवारी, पिंकू और डोडो के ग्रुप में शामिल हो जाती है। लिमये और कदम का कैरेक्टर बेहद दिलचस्प हैं जिसे आप बिल्कुल नहीं भूला पाएंगे।
Madgaon Express Review: क्रिटिक्स रिव्यू
मडगांव एक्सप्रेस आपको काफी एंटरटेनिंग लगेगी। फिल्म में सभी कलाकारोंं ने अच्छा काम किया है। फिल्म में आपको जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited