Mirai Review: कॉमेडी पर नहीं कहानी और VFX पर ध्यान देना

Mirai Review In Hindi: डायरेक्टर कार्तिक की 'मिराई' की कहानी बहुत ही सिंपल है, जो कहीं पर भी पटरी से नहीं उतरती है। इस फिल्म में कसी हुआ कहानी है, शानदार वीएफएक्स वर्क है और बेहतरीन परफॉर्मेंसेज हैं। अगर आपने लम्बे समय से पौराणिक कहानियों पर आधारित शानदार फिल्म नहीं देखी है तो मिराई को पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Fantasy

Realease Date

Sep 12, 2025

Duration

2 hr 30 mins
Mirai Movie Review

Image Source: Mirai Movie

कास्ट एंड क्रू

Teja Sajja

manchu manoj

Ritika Nayak

Jagapathi Babu

Shriya Saran

Mirai Review In Hindi: बचपन में मम्मी-पापा कहते थे ना कि बस मन लगाकर अपना काम करो और बाकी सब भगवान पर छोड़ दो। बॉलीवुड वाले तो बचपन की ये सीख भूल गए और हमें 'वॉर 2' जैसी फिल्में दे रहे हैं लेकिन साउथ वाले बचपन की इस सीख को गांठ बाधें हुए हैं और यही कारण है कि हमारे सामने है तेजा सज्जा और मांचू मनोज की 'मिराई'। लिमिटेड बजट में बनी कार्तिक गट्टमनेनी की मिराई बेहतरीन सिनेमा का एक उदाहरण है।
अगर आप पूछेंगे कि फिल्म की कहानी क्या है तो उसमें कुछ नया नहीं है। हमने कई फिल्मों में देखा है कि कैसे एक बुरा आदमी दुनिया को अपनी मुट्ठी में करना चाहता है और फिर उदय होता है एक ऐसे महामानव का जिसे ऊपरवाले ने दुनिया की रक्षा करने के लिए भेजा है। फिल्म 'मिराई' की कहानी भी इस वनलाइन स्टोरी से परे नहीं है लेकिन डायरेक्टर कार्तिक ने कैसे इसे भूतकाल और भविष्य काल में पिरोया है, ये 'मिराई' की खासियत है। फिल्म की कहानी सम्राट अशोक के काल से शुरू होती है, जब उन्होंने कलिंग युद्ध के बाद अपने ज्ञान को 9 अलग-अलग पुस्तकों के माध्यम से दुनिया में छुपा दिया था। तब से लेकर आज तक इन 9 पुस्तकों की रक्षा की जा रही है। इन 9 पुस्तकों को एक राक्षस पाने के लिए निकलता है ताकि वो अपने हिसाब से दुनिया को बदल सके लेकिन क्या ये राक्षस ऐसा कर पाएगा? यही फिल्म 'मिराई' की कहानी है...
फिल्म मिराई की बात बिना वीएफएक्स की बात किए पूरी नहीं हो सकती है। कम बजट में डायरेक्टर कार्तिक ने अपनी टीम के साथ जैसा वीएफएक्स प्रेजेंट किया है, उसे देखकर बॉलीवुडवालों को भी शरम आ जाएगी। कमाल का विजुअल एक्सपीरियंस देने वाली 'मिराई' शुरुआत से लेकर अंत तक बांधे रखती है और कुछ एक्शन सीन्स तो ऐसे हैं, जो उछलने पर मजबूर कर देते हैं। डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी ने 'मिराई' की कहानी को परत-दर-परत खोला है लेकिन कहीं पर भी रायता नहीं फैलाया है। इस फिल्म की कहानी पुराणों की गाथाओं को भी समाहित किए हुए है और हाल में हुए महाकुंभ के दर्शन भी कराती है लेकिन पर भी पटरी से नहीं उतरती है।
तेजा सज्जा और मांचू मनोज के बीच अच्छे और बुरे की लड़ाई वाकई रियल लगती है। इन दोनों ने अपने-अपने रोल्स को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है। ऋतिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकार तेजा-मांचू की कहानी को फुल सपोर्ट करते हैं। इन सभी को डायरेक्टर ने बहुत अच्छे से इनके दायरे बताए थे, जिनके अंदर रहते हुए इन सभी ने शानदार परफॉर्मेंसेज दी हैं।
अंत में कहा जाए तो अगर थोड़ा सा ढीला फर्स्ट हाफ और बेवजह के कॉमेडी ट्रैक को छोड़ दें तो तेजा सज्जा और मांचू मनोज की 'मिराई' एक शानदार थिएट्रिकल एक्सपीरियंस देती है, जिसमें शानदार कहानी है, बेहतरीन बीएफएक्स है और उम्दा परफॉर्मेंसेज हैं। डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी ने 'मिराई' के साथ साबित कर दिया है कि जरूरी नहीं कि वीएफएक्स पर 100-200 करोड़ ही खर्च किए जाएं। अगर कहानी पर पकड़ है और तकनीकी को ढंग से यूज करना आता है तो कम रुपये में भी 'मिराई' जैसी फिल्म बन सकती है। हम अपनी ओर से मिराई को 3.5 स्टार्स देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Jugnuma The Fable Review सब्र का इम्तिहान लेते हैं मनोज बाजपेयी-दीपक ढोबरियाल

Manoj Bajpayee,Priyanka Bose,Tillotama Shome,Deepak Dobriyal

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Psychological

Sep 12, 2025

2 hr 17 mins

The Bengal Files Review नाक की सीध में लड़खड़ाते-लड़खड़ाते चलती पॉलिटिकल ड्रामा

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited