Pyaar Hai Toh Hai Movie Review: करण हरिहरन स्टारर इस लव-स्टोरी को देख तरोताजा हो जाएंगे आप, पढ़ें ये रिव्यू
Pyaar Hai Toh Hai Movie Review: मशहूर सिंगर हरिहरन के बेटे करण हरिहरन और पानी कश्यप की डेब्यू डेब्यू फिल्म 'प्यार है तो है' (Pyaar Hai Toh Hai) एक शानदार लव स्टोरी है। आप भी इसे देखने का मन बना रहे हैं तो पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें...

Pyaar Hai Toh Hai
कास्ट एंड क्रू
Pyaar Hai Toh Hai Movie Review: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बन रही फिल्मों में हर साल नए-नए चेहरे देखने को मिलते हैं। इनमें से कई अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते हैं, तो कईयों को लंबे समय तक स्ट्रगल करनी पड़ती है। इस दौरान फेमस सिंगर हरिहरन के बेटे करण हरिहरन ने भी अपनी डेब्यू फिल्म 'प्यार है तो है' (Pyaar Hai Toh Hai) के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। इस फिल्म में उनके साथ पानी कश्यप को भी लॉन्च किया गया है। अगर आप भी करण हरिहरन (Karan Hariharan) और पानी कश्यप (Pannie Kashyap) स्टारर को देखने का मन बना रहे हैं तो इस रिव्यू को पढ़ लें। ये लव स्टोरी आपको तरोताजा कर देगी।
दिलचस्प है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में करण हरिहरन (अरमान) और पानी कश्यप (निम्मो) के किरदार में नजर आ रहे हैं। दोनों बचपन के दोस्त होते हैं लेकिन अरमान निम्मो से प्यार करने लगता है। यह बात निम्मो को पता नहीं होती। इस बीच निम्मो किसी से प्यार करने लगती है और जब इस बात का पता अरमान को लगता है वो बिखर जाता है। निम्मो से प्यार का इजहार करने में अरमान बहुत देरी कर देता है। इस लव स्टोरी को मेकर्स ने नए तरीके से पेश किया है, जो ऑडियंस को पसंद आने वाली है।
लोगों की इम्प्रेस करती हैं लीड एक्टर्स की एक्टिंग
मशहूर सिंगर हरिहरन के बेटे करण हरिहरन ने फिल्म 'प्यार है तो है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है। इस फिल्म में उन्होंने अच्छा काम किया है। अरमान के किरदार को उन्होंने बड़ी शिद्दत से निभाया है, जो ऑडियंस को पसंद आने वाला है। वहीं दूसरी ओर पानी कश्यप भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। एक बात तो तय है कि इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग देखने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में आगे बहुत काम मिलने वाला है।
देखें लायक है फिल्म
अगर आप भी लव स्टोरी देखने का शौक रखते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है। मेकर्स ने बहुत अच्छी तरह से फिल्म को बनया है। उन्होंने फिल्म छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रखा है। फिल्म में करण हरिहरन और पानी कश्यप की केमिस्ट्री आपको पसंद आने वाली हैं।
इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप चौधरी ने किया है, जो तारीफे-ए-काबिल है। एक निर्देशक के तौर पर उन्होंने करण और पानी कश्यप से अच्छा काम किया है। फिल्म का लेखन मुकुल शर्मा ने किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited