Showtime Review: Emraan Hashmi की वेब सीरीज से करण जौहर ने दिया नेपोटिज्म पर पलटवार, जानिए कैसी है सीरीज

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5
Showtime Review in Hindi

Showtime Review in Hindi

Showtime Review in Hindi: एक प्रोड्यूसर जिसके अंदर पैसों का घमंड चूर चूर कर भरा हुआ है। जिसे अपने महान फिल्म निर्माता पिता से सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक विरासत में मिला है। वहीं एक सुपरस्टार जो मानता है कि उसका स्टारडम स्क्रिप्ट से ऊपर है, और एक आउटसाइडर जिसका लक्ष्य फिल्मों के जादू को दोबारा जगाना है। करण जौहर के लेटेस्ट वेब सीरीज शो टाइम इन्ही तीन व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। ओटीटी पर रिलीज हुई यह वेब सीरीज एक हट कर कॉन्सेप्ट दिखाती है, जो पहले कई वेब सीरीज में देखने को नहीं मिला है। आइए इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज शो टाइम के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
शोटाइम बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नामों पर भी रौशन लेता है। किसी का नाम लिए बिना, निर्माताओं ने आपको यह पता लगाने के लिए आपको सारे हिंट दिए हैं। आपको यह सीरीज देखकर पता चल जाएगा कि सीरीज में किस किस को दिखाया जा रहा है। बहुत चतुराई से मेकर्स ने इस सीरीज को बनया है, नाम लिए बिना पूरा सच दिखा दिया है। यह शोटाइम को एक मनोरंजक राइड होने वाली है।

वेब सीरीज की स्टोरी लाइन

शोटाइम की शुरुआत इमरान हाशमी के बड़बोले निर्माता रघु खन्ना से होती है, जो अपना काम निकलवाने के लिए रिश्वत देने के लिए भी तैयार हैं। महिमा मकवाना भी वेब सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस का स्ट्रगल वेब सीरीज में रियल नजर आ रहा है। वह न केवल फिल्म में आंसू बहाती है बल्कि राष्ट्रीय टेलीविजन पर रघु की गलत हरकतों को भी उजागर करती है। सीरीज की स्टोरी लाइन कई जगह पर स्लो लगती है।

शोटाइम रिव्यू: परफॉर्मेंस

रघु खन्ना के किरदार में इमरान हाशमी पूरी फॉर्म में हैं। वह अपना ट्रेडमार्क स्वैगर प्रदर्शित करते हैं। उनका किरदार सच में काफी विश्वसनीय लग रहा है। जब रघु खन्ना की मुश्किलें बढ़ती हैं तो दर्शकों के लिए यह सीरीज और भी इंट्रस्टिंग लगती है वह कैसे अपना चेहरा बचाने की कोशिश करते हैं। यह एक अभिनेता के रूप में इमरान की क्षमता को दिखाती है।
महिमा मकवाना की परफॉर्मेंस भी काफी दिलचस्प है। एक डरपोक पत्रकार से लेकर व्यवसाय के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस की एक उग्र बॉस महिला तक का उनका रोल सराहनीय है। वह अपने आत्मविश्वास से भरे हुए प्रदर्शन से आपको अपना दीवाना बना लेती है।
दुर्भाग्यवश, मौनी रॉय और श्रिया सरन ज्यादा अच्छे नही लग रहे हैं। उनकी स्टोरी लाइन काफी खराब दिखी गई है। निर्माता सुमित रॉय और निर्देशक मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने अपने पास मौजूद संसाधनों से एक आकर्षक शो तैयार किया है। सीरीज तेज गति से आगे बढ़ती है और मूड खराब करने वाला कोई अनावश्यक ड्रामा नहीं है। यह सीरीज जरूर देखी जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

The Bengal Files Review नाक की सीध में लड़खड़ाते-लड़खड़ाते चलती पॉलिटिकल ड्रामा

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

धीमी रफ्तार लेकिन गहरी पकड़  क्यों देखने लायक है iमनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे i

manoj bajpayee,jim sarab

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited