पंजाबी

गिप्पी ग्रेवाल की अकाल करेगी सिख बहादुरों को सलाम, 10 अप्रैल को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) जल्द ही दर्शकों के सामने अपनी नई फिल्म अकाल (Akaal) के साथ होंगे, जो 10 अप्रैल के दिन थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म अकाल में गिप्पी ग्रेवाल एक वॉरियर का किरदार प्ले करते दिखेंगे। गिप्पी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि फिल्म अकाल सिख वॉरियर्स को सलाम करेगी और उनकी वीरता से लोगों का परिचय कराएगी।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों विक्की कौशल स्टारर छावा की धूम देखने को मिल रही है, जिसमें वो मराठा वॉरियर छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार प्ले करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है और दर्शकों को खूब प्रभावित कर रही है। छावा के बाद पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल अकाल नाम की फिल्म लेकर आएंगे, जिसमें वो पंजाबी वॉरियर का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। फिल्म अकाल को मेकर्स इन दिनों प्रमोट करने में व्यस्त हैं, जो अप्रैल के महीने में रिलीज होगी। गिप्पी ग्रेवाल ने मीडिया से अकाल के बारे में बात की है और कहा है कि उनकी ये फिल्म भारतीय सिख वॉरियर्स की वीरता को सलाम करेगी।

Akaal Movie Release date posters and more

फिल्म अकाल को लिखने और डायरेक्ट करने का काम गिप्पी ग्रेवाल ने खुद किया है। गिप्पी की ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। इन घटनाओं ने न केवल सिख वॉरियर्स की वीरता को दुनिया के सामने प्रमुखता से रखा बल्कि भारतीय इतिहास को भी शेप करने में अहम भूमिका निभाई।

गिप्पी ग्रेवाल ने ईटाइम्स से अकाल को लेकर बात करते हुए कहा है, 'हमारे लिए अकाल केवल फिल्म से बढ़कर है। इसे हमने बहुत ही इमोशन से बनाया है। अकाल एक ऐसा सफल है, जिसमें हमने सिख वॉरियर्स को सलाम करने की कोशिश की है। इसमें दर्शकों को सिखों की वीरता और उनकी कुर्बानी की कहानी जानने को मिलेगी। इन कुर्बानियों ने देश के इतिहास को बदला और कई मौके पर यहां के लोगों को बचाया।'

End Of Feed