पंजाबी

पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने पंजाबी मातृभाषा के प्रति दिखाया प्रेम, कहा-'इसे 'हमारी मां' कहते हैं...'

पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा ने पंजाब के हर छात्र के लिए पंजाबी सीखने के महत्व को लेकर बात कही है। सिंगर का कहना है कि हर स्कलू में पंजाबी पढ़ाई जानी चाहिए। गुरु रंधावा ने कहा हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन पंजाबी भाषा हमारी संस्कृति और जड़ें हैं।

FollowGoogleNewsIcon

पंजाबी गायक और एक्टर का मानना है कि पंजाब में सभी छात्रों के लिए हिंदी भाषा अनिवार्य होनी चाहिए गुरु रंधावा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात पर जोर दिया कि पंजाब के छात्रों को चाहे वे किसी भी बोर्ड से हों, पंजाबी सीखनी चाहिए। वे इस भाषा को गौरव और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हैं और इसे "हमारी मां" कहते हैं।

guru randhawa

गुरु रंधावा ने ट्वीट कर लिखा- "पंजाबी भाषा पंजाब में पढ़ने वाले हर छात्र के लिए जरूरी है, चाहे बोर्ड कोई भी हो। यह हमारा गौरव और मां है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं लेकिन पंजाबी भाषा हमारी संस्कृति और जड़ें हैं। मेरा पूरा अस्तित्व मेरी भाषा और पंजाबी गीतों की वजह से है - हमेशा गर्वित ग्रामीण, गर्वित पंजाबी, गर्वित भारतीय।"

पंजाबी लगभग विलुप्त हो चुकी है

सिंगर के इस ट्वीट को पढ़कर कुछ लोग काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मैं इसका समर्थन करता हूं। पंजाब में पंजाबी लगभग विलुप्त हो चुकी है क्योंकि इसे स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता। हमें अपनी मातृभाषा से कभी समझौता नहीं करना चाहिए, नहीं तो हम इसे पूरी तरह से खो देंगे..."

End Of Feed