पंजाबी

हनी सिंह ने स्टेज पर चढ़कर बादशाह पर सुनाया ऐसा तीखा शेर, खचाखच भरे स्टेडियम में खुशी से नाचने लगे लोग

Honey Singh Comment on Badshah Live Concert: अपने लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने रैपर बादशाह पर निशाना साधते हुए एक शेर सुनाया। सभी पुरानी बातों को उताते हुए हनी सिंह ने कहा कि अब उन्हें कमबैक करने की जरूरत है। हनी सिंह का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Honey Singh Comment on Badshah Live Concert: सिंगर और रैपर हनी सिंह ( Honey Singh) इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। बीती रात शनिवार को सिंगर ने मुंबई में रंग जमा दिया। उनके इस लाइव शो में लाखों लोगों की भीड़ देखी गई। हनी सिंह का जलवा आज भी फैंस के बीच कायम है यह इसी बात से पता चलता है। वहीं हनी सिंह जहां हो और कोई विवाद न हो ऐसा नहीं हो सकता। बीती रात भी ऐसा कुछ हुआ, जब हनी सिंह ने रैपर बादशाह पर निशाना साधा। बिना किसी का नाम लिए हनी सिंह ने ऐसी बातें बोली जो खूब वायरल हो रही हैं।

Honey Singh Comment on Badshah Live Concert

हनी सिंह ने बादशाह पर सुनाया शेर

हनी सिंह( Honey Singh) ने लाइव कॉन्सर्ट में कहा कि कुछ लोग मुझे अपना भाई बोलते हैं और कहते हैं इनके गाने हमने लिखे। कुछ लोग कहते हैं कि हनी सिंह को गाने हमने लिखकर दिए। कई लोग कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं होगा। और फिर कहते हैं वो मेरे गाने लिखते थे। और फिर कहते हैं कि वो मेरी तकदीर लिख देंगे। "तो उसपे एक शेर सुनाऊँ? वीडियो होगा, उसपे टैग कर देना। पिछले साल मेरी तकदीर ने कईयों के गुरूर हैं तोड़े। और तुझे कमबैक करना पड़ेगा..." दर्शकों ने उनके साथ वाक्य पूरा किया। इसके बाद फैंस खुशी के मारे नाचने लगे।

End Of Feed