गिप्पी ग्रेवाल की अकाल करेगी सिख बहादुरों को सलाम, 10 अप्रैल को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Akaal Movie Release date posters and more
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों विक्की कौशल स्टारर छावा की धूम देखने को मिल रही है, जिसमें वो मराठा वॉरियर छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार प्ले करते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर रही है और दर्शकों को खूब प्रभावित कर रही है। छावा के बाद पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल अकाल नाम की फिल्म लेकर आएंगे, जिसमें वो पंजाबी वॉरियर का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। फिल्म अकाल को मेकर्स इन दिनों प्रमोट करने में व्यस्त हैं, जो अप्रैल के महीने में रिलीज होगी। गिप्पी ग्रेवाल ने मीडिया से अकाल के बारे में बात की है और कहा है कि उनकी ये फिल्म भारतीय सिख वॉरियर्स की वीरता को सलाम करेगी।
फिल्म अकाल को लिखने और डायरेक्ट करने का काम गिप्पी ग्रेवाल ने खुद किया है। गिप्पी की ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। इन घटनाओं ने न केवल सिख वॉरियर्स की वीरता को दुनिया के सामने प्रमुखता से रखा बल्कि भारतीय इतिहास को भी शेप करने में अहम भूमिका निभाई।
गिप्पी ग्रेवाल ने ईटाइम्स से अकाल को लेकर बात करते हुए कहा है, 'हमारे लिए अकाल केवल फिल्म से बढ़कर है। इसे हमने बहुत ही इमोशन से बनाया है। अकाल एक ऐसा सफल है, जिसमें हमने सिख वॉरियर्स को सलाम करने की कोशिश की है। इसमें दर्शकों को सिखों की वीरता और उनकी कुर्बानी की कहानी जानने को मिलेगी। इन कुर्बानियों ने देश के इतिहास को बदला और कई मौके पर यहां के लोगों को बचाया।'
गिप्पी ग्रेवाल ने अकाल के बारे में बात करते हुए अपनी टीम को भी धन्यवाद कहा है, जिसने इस प्रोजेक्ट के लिए पसीना ही नहीं बल्कि खून भी बहाया। गिप्पी ने बताया है कि अकाल के लिए उनकी पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत की है। गिप्पी को उम्मीद है कि दर्शकों को अकाल पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छा रिस्पांस मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited