साउथ मूवीज

EXCLUSIVE: आमिर खान ने लोकेश कनगराज की कुली में रजनीकांत संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा-'स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी...'

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए रहते हैं। बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि आमिर खान रजनीकांत की फिल्म कुली में कैमियो करने वाले हैं। हाल ही में एक्टर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि आमिर खान इस फिल्म का हिस्सा हैं कि नहीं।

FollowGoogleNewsIcon

आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस एक्टर की आने वाली फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रही है। इस फिल्म में आमिर खान दमदार रोल करने वाले हैं। बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि आमिर खान रजनीकांत की फिल्म में नजर आने वाले हैं। अब बातचीत में एक्टर ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने इसे लेकर क्या कहा है।

Aamir Khan

फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इतंजार कर रहे हैं। क्योंकि इस फिल्म में साउथ के बड़े स्टार के साथ-साथ बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट नजर आने वाले हैं। दोनों बड़े स्टार एक साथ फिल्म कुली में नजर आने वाले हैं। हाल ही में आमिर खान ने इस फिल्म को लेकर जूम से खास बातचीत की। जब उनसे फिल्म में उनके कैमियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आप मुझे बहुत मुश्किल स्थिति में डाल रहे हैं। तो हां, मैं लोकेश के साथ एक फिल्म कर रहा हूं और कुली में कैमियो कर रहा हूं।"

स्क्रिप्ट सुने बिना ही कैमियो के लिए किया हां

इस दौरान आमिर खान ने बताया कि-"ये बहुत बढ़िया है। मुझे इसे करने में बहुत मजा आया। रजनी सर के साथ काम करना, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मेरे मन में रजनी सर के लिए वाकई बहुत प्यार और सम्मान है। इसलिए मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी। जब लोकेश ने मुझे बताया कि यह रजनी सर की फिल्म कुली है और पूछा कि क्या मैं कैमियो करना चाहता हूं, तो मैंने कहा कि हां, मैं कर रहा हूं। जो भी हो, मैं कर रहा हूँ।

End Of Feed