साउथ मूवीज

रजनीकांत की कुली में आमिर खान निभाएंगे ये किरदार!! 15 मिनट तक थलाइवा के साथ करेंगे आमना-सामना?

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' इस समय सिनेमाघरों पर शानदार कमाई कर रही है। अपनी फिल्म की सफलता के बाद आमिर खान जल्द ही साउथ की फिल्म कुली में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आमिर खान एक कैमियो रोल करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में एक्टर का क्या रोल होने वाला है।

FollowGoogleNewsIcon

आमिर खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' से सिनेमाघरों में गर्दा उठा रहे हैं। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर हो रही कमाई पर नजर आ रहा है। जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। इस फिल्म ने 6 दिनों के अंदर 82.40 करोड़ की कमाई कर ली है। अब आमिर खान जल्द ही रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में कैमियो करते नजर आने वाले हैं।

Rajinikanth's Coolie

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' इस साल की मोस्ट अवेटड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर-2 से होने वाली है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान का किरदार कुली के अंतिम 15 मिनट में दिखाई देगा, जिसमें एक्टर रजनीकांत के साथ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे।

10-दिनों में शूट किया शेड्यूल

End Of Feed