साउथ मूवीज

रश्मिका मंदाना ने नई फिल्म की घोषणा कर फैन्स को दिया बड़ा सरप्राइज, 27 जून को रिलीज होगा फर्स्ट लुक और टाइटल

Rashmika Mandanna New Movie: साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर अकाउंट पर अपनी नई फिल्म की बड़ी घोषणा कर दी है। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रश्मिका मंदाना ने बताया कि इसका टाइटल और फर्स्ट लुक कल रिलीज किया जाएगा।
Rashmika Mandanna New Movie

Rashmika Mandanna New Movie

Rashmika Mandanna New Movie: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपनी शुरुआत कर चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं। 26 जून को रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए अपनी नई मूवी की घोषणा कर दी है। रश्मिका मंदाना द्वारा साझा किए गए इस मूवी के नए पोस्टर को देख फैन्स की बेताबी और बढ़ गई है। रश्मिका मंदाना की यह एक फीमेल-सेंट्रिक फिल्म होने वाली है। इस पोस्टर को जरिए हुए जानकारी दी गई कि टाइटल और फर्स्ट लुक मेकर्स कल यानी 27 जून को लोगों के बीच करेंगे।

रश्मिका मंदाना ने नए पोस्टर को जारी करते हुए कैप्शन दिया, 'क्या आप पता लगा सकते हैं कि मेरी अगली फिल्म का टाइटल क्या होगा? मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस टाइटल का अनुमान लगा पाएगा...लेकिन अगर आपके इस टाइटल का पता लगा लिया तो मैं आपसे मिलने का प्रॉमिस करती हूं।' रश्मिका मंदाना के इस ट्वीट के बाद फैन्स के बीच टाइटल को पता लगाने की होड़ मच गई है।

इस पोस्टर में आप जंगल को देख सकते हैं, जिसमें एक पेड़ के तने पर आग लगी हुई है। पोस्टर पर टैगलाइन है शिकार, घायल और अटूट। फैन्स रश्मिका मंदाना के लुक को देखने का और इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना की हाल ही में फिल्म 'कुबेरा' रिलीज हुई है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा धनुष, नागार्जुन, जिम सर्भ और दलीप ताहिल सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited