साउथ मूवीज

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवी के लिए एटली कुमार ने मुंह खोलकर मांगी फीस, रकम जानकर घूम जाएगा सिर

Atlee fees for Allu Arjun's upcoming movie: फिल्ममेकर एटली कुमार इन दिनों अल्लू अर्जुन संग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि एटली सलमान खान के साथ बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं, लेकिन फीस के कारण उनके प्रोजेक्ट पर काम बंद हो गया था। अब अल्लू अर्जुन संग फिल्म में भी एटली मोटी फीस की मांग कर ली है।

FollowGoogleNewsIcon

Atlee fees for Allu Arjun's upcoming movie: फिल्ममेकर एटली कुमार 'जवान' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय से ऐसी अफवाह है कि एटली अल्लू अर्जुन को लेकर एक फिल्म करने वाले हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए एटली ने काफी ज्यादा बड़ी रकम की मांग कर ली है। आइए जानते हैं कि एटली ने कितने करोड़ की मांग की है।

Atlee Kumar

एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के साथ एटली की फिल्म बजट के कारण ठंडे बसते में चले गई थी। जिसके बाद एटली ने अपना ध्यान अल्लू अर्जुन वाले प्रोजेक्ट पर लगा लिया। हालांकि, यह फिल्म भी इसी तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है, क्योंकि एटली ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस की मांग कर ली है। एटली की फिल्म सुनकर निर्माता हैरान हैं। साउथ जगत में इतनी मोटी रकम थलपति विजय या अल्लू अर्जुन ही चार्ज करते हैं।

इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे अल्लू अर्जुन

अगर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ तो जान्हवी कपूर इस फिल्म का हिस्सा बन सकती है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जान्हवी कपूर लास्ट टाइम साउथ फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में नजर आई थी। एक्ट्रेस की एक्टिंग को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। रिपोर्ट के अनुसार जान्हवी राम चरण के साथ RC16 पर भी काम कर रही हैं। बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स ड्रामा की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। वहीं अल्लू अर्जुन इन दिनों त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म भगवान कार्तिकेय पर आधारित है। अल्लू अर्जुन लास्ट टाइम पुष्पा 2 में नजर आए थे। फैंस ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था। पुष्पा 2 इन दिनों ओटीटी पर धूम मचा रही है। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना , फहद फासिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश सहित कई स्टार नजर आए थे।

End Of Feed